नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है. उनसे गुजारिश की है कि वे दिल्ली के छावला स्थित हनुमान मंदिर को तोड़ने के अपने आदेश को वापस ले लें. भारद्वाज ने पत्र में लिखा है कि कुछ दिनों पहले मटियाला से चुने हुए आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह का पत्र उन्हें मिला था. जिसमें उन्होंने चिंता व्यक्त की थी कि उनकी विधानसभा में आने वाले छावला में एक प्राचीन हनुमान मंदिर को ढहाने का आदेश एलजी ने पारित किया है. इससे आसपास के गांव वाले काफी चिंतित और नाराज हैं.
भारद्वाज ने कहा कि वे भी नजफगढ़ ड्रेन के निरीक्षण पर उस इलाके में गए थे तो वहां के स्थानीय विधायक छावला ब्रिज के प्राचीन हनुमान मंदिर लेकर गए. वहां बहुत सारे ग्रामीण इकट्ठे हो गए. सभी लोगों ने यह बात बताई कि इस पुल पर और इस इलाके में बहुत दुर्घटनाएं हुआ करती थी. फिर गांव के बुजुर्गों ने यहां पर हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित करने का निर्णय लिया. गांव वालों का मानना है कि उनकी आस्था है कि जब से यहां पर हनुमान जी स्थापित किए गए हैं तब से यहां पर दुर्घटनाएं होनी बंद हो गई. आसपास के गांव से भी लोग इस मंदिर पर हनुमान जी की पूजा करने आते हैं.