दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पार्षद पर भ्रष्टाचार का आरोप

देवली विधानसभा से आए आप कार्यकर्ताओं ने पार्षद प्रेम चौहान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. कहा कि एक पार्षद एक साल में ही करोड़ों रुपए की जायदाद खड़ी कर लेता है. प्रेम चौहान कार्यकर्ताओं से ठीक से बात नहीं करते. इसलिए हम विरोध जताने के लिए आए हैं कि उसे पार्टी का टिकट न दिया जाए. उनके बदले किसी अन्य उम्मीदवार को टिकट दिया जाए.

कार्यालय के बाहर आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
कार्यालय के बाहर आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 7, 2022, 6:30 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव का बिगुल बजते ही नेताओं में टिकट पाने की होड़ तेज हो गई है. पार्टी के अंदरखाने का विरोध सतह पर आने लगा है. ऐसा ही एक मामला सोमवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर देखने को मिला. देवली विधानसभा वार्ड नंबर 164 के काफी संख्या में आप कार्यकर्ता पूर्व पार्षद प्रेम चौहान के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे. आम आदमी पार्टी कार्यालय के गेट पर एकजुट होकर नारे लगाए. हालांकि, उन्हें पार्टी कार्यालय के अंदर नहीं जाने दिया गया.

ये भी पढ़ें : MCD Election: पार्टी के लिए गाना तैयार कर रहे मनोज तिवारी, सुनिए गाना के बोल

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आदिल अहमद खान ने प्रदर्शनकारियों को समझाते कहा कि अगर आपको कोई शिकायत है तो आपमें से कोई 5 लोग मिलने के लिए अंदर आ सकते हैं. पार्टी सबकी है, इसलिए हाथों से बैनर-पोस्टर हटाया जाए. वरिष्ठ नेता के कहने पर आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन खत्म किया.

कार्यालय के बाहर आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

पार्षद प्रेम चौहान पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
देवली विधानसभा से आए आप कार्यकर्ताओं ने पार्षद प्रेम चौहान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि एक पार्षद एक साल में ही करोड़ों रुपए की जायदाद खड़ी कर लेता है. प्रेम चौहान कार्यकर्ताओं से ठीक से बात नहीं करते.इसलिए हम विरोध जताने के लिए आए हैं कि उसे पार्टी की टिकट न दी जाए. उनके बदले किसी अन्य उम्मीदवार को टिकट दी जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details