नई दिल्ली: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली की झांकी नजर नहीं आएगी. केंद्र ने दिल्ली सरकार की तरफ से झांकी के लिए भेजे गए प्रस्ताव को अनुमति नहीं दी है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल से घबरा गई है. वह नहीं चाहती कि परेड में दिल्ली सरकार के शिक्षा और स्वस्थ मॉडल को झांकियों में देखा जाए.
वहीं, इस मामले पर दिल्ली बीजेपी की सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा कि परेड में दिल्ली और पंजाब की प्रस्तावित झांकियों को अनुमति नहीं दिए जाने पर आम आदमी पार्टी को घेरा. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की एक विशिष्ट समिति राज्य सरकारों और सरकारी विभागों से प्राप्त गणतंत्र परेड की झांकियों के प्रस्तावों पर निर्णय लेती है. यह शर्मनाक है कि आप नेता अपने झांकी प्रस्तावों को खारिज करने का कारण बताए बिना विशेषज्ञ समिति के फैसले का राजनीतिकरण कर रहे हैं.