दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD ELECTION 2022: AAP कल जारी करेगी 'केजरीवाल की 10 गारंटी' - एमसीडी चुनाव को लेकर केजरीवाल की गारंटी

एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) के संबंध में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के आवास पर बैठक हुई. बैठक में फैसला लिया गया है कि गुरुवार को अरविंद केजरीवाल एमसीडी चुनाव के लिए 'केजरीवाल की गारंटी' (Kejriwal ki Guarantee) जारी करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 9, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 3:56 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) जीतने के लिए तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. एक तरफ जहां भाजपा लगातार चौथी बार एमसीडी की सत्ता में काबिज होने के लिए मैदान में उतर चुकी है. वहीं, आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत झोंक रही है. इस संबंध में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के आवास पर बैठक हुई. बैठक में फैसला लिया गया है कि गुरुवार को अरविंद केजरीवाल एमसीडी चुनाव के लिए 'केजरीवाल की गारंटी' (Kejriwal ki Guarantee) जारी करेंगे. इसमें एमसीडी चुनाव के लिए 10 गारंटी (चुनावी वादे) दी जाएंगी.

बैठक में चुनाव में जीत दर्ज करने की रणनीति पर चर्चा हुई. इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ आप के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई. पिछले 15 साल में भाजपा ने एमसीडी को बर्बाद कर दिया है. दिल्ली के हर कोने हर गली हर पार्क में कूड़ा फैला है. सड़कों की हालत खराब है. सड़कों पर आवारा पशु घूम रहे हैं. साथ ही व्यापारियों और छोटे दुकानदारों का शोषण हो रहा है.

गुरुवार को जारी होगी केजरीवाल की गारंटी

ये भी पढ़ेंः गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पहुंचे मनीष सिसोदिया, बीजेपी पर साधा निशाना

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर दिल्ली में किसी को अपना घर बनाना है तो उसे पैसा देना पड़ता है. भाजपा ने दिल्ली में चारों तरफ कूड़े के पहाड़ बना दिए हैं. इन सब मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई. इसके साथ ही नगर निगम में स्कूल और स्वास्थ्य पर क्या करना है, इस पर चर्चा हुई. कल एमसीडी चुनाव को लेकर केजरीवाल की गारंटी सीएम जारी करेंगे. सर्वे का काम जारी है, इसके बाद जल्द ही टिकट की घोषणा की जाएगी.

Last Updated : Nov 9, 2022, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details