नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी लगातार अपना विस्तार कर रही है. चुनावी राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी अब नॉर्थ ईस्ट के मिजोरम में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी ने नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भी सक्रिय राजनीति की भूमिका निभाने का फैसला लिया है. पार्टी इन राज्यों में अपने संगठन का विस्तार करने के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी.
पार्टी ने इसकी शुरूआत मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव से करने का फैसला लिया है. सोमवार को नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के प्रभारी राजेश शर्मा ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर मिजोरम विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की.
नॉर्थ ईस्ट प्रकोष्ठ का गठन:नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के प्रभारी राजेश शर्मा ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में संगठन विस्तार और चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. संगठन विस्तार के लिए कोऑर्डिनेशन कमिटी और नॉर्थ-ईस्ट प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी समेत कई समस्याओं से जूझ रही है. लोगों को यकीन है कि इन समस्याओं का समाधान सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है.
आम आदमी पार्टी नॉर्थ ईस्ट राज्यों के प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा कि हम लोगों ने रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. इस दौरान नॉर्थ ईस्ट राज्यों के लोगों की विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के संगठन और आगामी चुनाव के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की. आम आदमी पार्टी नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में विस्तार के लिए एक नॉर्थ ईस्ट कोआर्डिनेशन कमिटी का गठन करेगी. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट के लोगों के लिए एक नॉर्थ ईस्ट सेल या नॉर्थ ईस्ट प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा. आम आदमी पार्टी आगामी मिजोरम विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी. पार्टी कितनी सीटों पर और कहां-कहां से चुनाव लड़ेगी, इसकी डिटेल देने के लिए राज्य समिति को कहा गया है. चुनाव को लेकर जल्द ही घोषणा की जाएगी.