दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए मिजोरम से चुनाव लड़ेगी Aam Aadmi Party, सीटों की घोषणा जल्द - aap northeast state incharge rajesh sharma

आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में मिजोरम से भी चुनाव लड़ने का फैसला किया. इसकी घोषणा नॉर्थ ईस्ट राज्य प्रभारी राजेश शर्मा ने की. पार्टी जल्द ही चुनाव के मद्देनजर नॉर्थ ईस्ट कोआर्डिनेशन कमिटी का गठन करेगी.

मिजोरम से चुनाव लड़ेगी आप
मिजोरम से चुनाव लड़ेगी आप

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 16, 2023, 7:51 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी लगातार अपना विस्तार कर रही है. चुनावी राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी अब नॉर्थ ईस्ट के मिजोरम में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी ने नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भी सक्रिय राजनीति की भूमिका निभाने का फैसला लिया है. पार्टी इन राज्यों में अपने संगठन का विस्तार करने के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी.

पार्टी ने इसकी शुरूआत मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव से करने का फैसला लिया है. सोमवार को नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के प्रभारी राजेश शर्मा ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर मिजोरम विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की.

नॉर्थ ईस्ट प्रकोष्ठ का गठन:नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के प्रभारी राजेश शर्मा ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में संगठन विस्तार और चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. संगठन विस्तार के लिए कोऑर्डिनेशन कमिटी और नॉर्थ-ईस्ट प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी समेत कई समस्याओं से जूझ रही है. लोगों को यकीन है कि इन समस्याओं का समाधान सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है.

आम आदमी पार्टी नॉर्थ ईस्ट राज्यों के प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा कि हम लोगों ने रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. इस दौरान नॉर्थ ईस्ट राज्यों के लोगों की विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के संगठन और आगामी चुनाव के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की. आम आदमी पार्टी नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में विस्तार के लिए एक नॉर्थ ईस्ट कोआर्डिनेशन कमिटी का गठन करेगी. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट के लोगों के लिए एक नॉर्थ ईस्ट सेल या नॉर्थ ईस्ट प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा. आम आदमी पार्टी आगामी मिजोरम विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी. पार्टी कितनी सीटों पर और कहां-कहां से चुनाव लड़ेगी, इसकी डिटेल देने के लिए राज्य समिति को कहा गया है. चुनाव को लेकर जल्द ही घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:आगामी चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अलर्ट, राज्यों के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक

लोगों की समस्या के लिए लड़ेगी आप: राजेश शर्मा ने कहा कि हमारे सीमित संसाधनों को ध्यान में रखते हुए उत्तर पुर्वांचल में संगठन का निर्माण करना और चुनाव लड़ना काफी कठिन है. इसके बावजूद नॉर्थ ईस्ट के लोगों की आशा और अकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी मिजोरम से चुनाव लडने की शुरुआत करने जा रहे हैं. नॉर्थ-ईस्ट में कई गंभीर समस्याएं हैं. नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में सरकारी स्कूलों, अस्पतालों और सड़कों की हालत खराब है. महंगाई हद से ज्यादा बढ़ रही है. नॉर्थ-ईस्ट के राज्य बेरोजगारी के मामले में अव्वल नंबर पर आते हैं.

उन्होंने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट की जनता को लगता है कि ये काम केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है. उन्होंने देखा है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में जिस तरह से काम हुआ और पंजाब में भी जिस तरह से काम हो रहे हैं, वो एक उदाहरण बनता जा रहा है. इसीलिए अब इन राज्यों के लोग भी अपेक्षा कर रहे हैं कि अगर दिल्ली और पंजाब में हो सकता है तो हमारे राज्यों में क्यों नहीं? इन्हीं जन अकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आप ने मिजोरम में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस दौरान आप नागालैंड के प्रदेश संयोजक आसु कीहो, त्रिपुरा के सह प्रभारी अबुजम उमापाडा लुवांग भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद बोले सीएम केजरीवाल, कहा- तीन राज्यों में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी 'आप'

ABOUT THE AUTHOR

...view details