नई दिल्ली:दिल्ली के लाखों लोगों को राहत देने के क्रम में आम आदमी पार्टी मंगलवार को एमसीडी के बजट सत्र में सदन में 4 प्रस्ताव पेश करेगी. प्रस्ताव पास होने से व्यापारी वर्ग के साथ दिल्ली के लोगों को काफी राहत मिलेगी. यह कहना है दिल्ली के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक का. दुर्गेश ने सोमवार को विधानसभा में प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि एमसीडी में पिछले 15 सालों से भाजपा की सरकार थी. भाजपा ने अपने शासन में किस तरह से व्यापारियों का शोषण किया. व्यापारी वर्ग को परेशान किया. दुकानें सील करवाई. इसके बाद सीलिंग खुलवाने के नाम पर ब्लैकमेल किया. भाजपा ने दिल्ली के व्यापारी वर्ग को उजाड़ने का काम किया.
BJP पर साधा निशानाः उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी वर्ग त्रस्त रहा. यही वजह है कि जनता ने ईमानदार केजरीवाल सरकार को पहली बार MCD में मौका दिया. हमारे नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों के लिए 10 गारंटी की घोषणा की थी. केजरीवाल की 10 गारंटी में से एक यह गारंटी थी कि हमारी सरकार एमसीडी में बनी तो हम क्या-क्या सुधार करेंगे. दुर्गेश ने कहा कि कल एमसीडी का बजट सत्र है. इस बजट सत्र में हम चार प्रस्ताव पास करेंगे.