नई दिल्ली: राजधानी के सिविक सेंटर में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जीत लिया. इस जीत से आप बेहद गदगद है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा के सांसदों ने भी मेयर और डिप्टी मेयर को अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली को नया मेयर मिल गया है, अब वह अपने वादों को पूरा करें, क्योंकि जनता उनकी ओर देख रही है.
भाजपा प्रवक्ता ने साधा निशाना: इधर दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी नगर निगम महापौर एवं उप महापौर का चुनाव जीत कर भी हार गई. ऐसा इसलिए है क्योंकि महापौर चुनाव में आम आदमी पार्टी के 3 पार्षदों ने और उप महापौर चुनाव में 4 पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया. वहीं दो ने खाली पर्ची डाली. मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा पार्षदों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद फोन ले जाने को लेकर काफी हंगामा भी हुआ. आप विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर आम आदमी पार्टी का बना और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य भी आप का ही होगा, भले ही सदन पूरी रात चले.