नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली की 10 विधानसभाओं में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ पदयात्रा निकाल कर पुतला दहन किया. पार्टी इस अध्यादेश को लेकर बीजेपी पर लगातार हमलावर है. पदयात्रा में लोगों ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान काफी संख्या में आप की महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं और केजरीवाल सरकार के समर्थन में भी नारे लगाए. अलग-अलग विधानसभाओं में पदयात्रा का नेतृत्व वहां के आप विधायकों ने किया. इसमें तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह, किराड़ी विधायक ऋतुराज झा, तिमारपुर विधायक दिलीप पांड, कोंडली विधायक कुलदीप कुमार, त्रिनगर विधायक प्रीति जितेंद्र तोमर, वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता, मटियाला विधायक गुलाब सिंह, बुराड़ी विधायक संजीव झा, राजेंद्र नगर विधायक दुर्गेश पाठक और छतरपुर विधायक करतार सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई और पुतला दहन किया गया.