दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ एमसीडी के नए प्रस्ताव को AAP ने बताया भ्रष्टाचार की नई स्कीम - MCD की नई स्कीम भ्रष्टाचार

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की एक नई स्कीम को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वालों के खिलाफ बताया है और इस पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और निगम पर जमकर हमला बोला.

AAP told new proposal of South MCD, new scheme of corruption
प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए सौरभ भारद्वाज

By

Published : Jan 21, 2021, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के सभी पार्षदों के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि निगम से भाजपा की विदाई हो रही है. उन्होंने कहा कि इसकी भी चर्चा चल रही है कि भाजपा सभी मौजूदा पार्षदों के टिकट काटने वाली है. उन्होंने कहा कि इसके कारण अब भ्रष्टाचार कम होना चाहिए था, लेकिन वो बढ़ गया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते आप नेता सौरभ भारद्वाज.
'सीबीआई ने मारा है छापा'

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि निगम के एक लाइसेंसिंग विभाग पर कल ही सीबीआई ने छापा मारा है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा सदन में पास किए गए एक प्रस्ताव का जिक्र करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब भ्रष्टाचार का नया तरीका लाया गया है. उन्होंने बताया कि साउथ एमसीडी की यह नई स्कीम कहती है कि अब दिल्ली की सड़कों के किनारे और निगम की खाली जमीनों पर रेस्टोरेंट के लिए स्थायी लाइसेंस दिए जाएंगे.

'पार्षद के लिए कमाई का जरिया'

निगम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सौरभ ने कहा कि जाते-जाते उन्हें कमाई का कोई और तरीका नहीं सूझा, तो सोचा कि सड़कों और खाली जमीन पर रेस्टोरेंट खोल दिए जाएं. इसमें भी बड़ी बात यह है कि इसकी लाइसेंसिंग की प्रक्रिया में स्थानीय पार्षद की अनुमति जरूरी होगी. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे जाहिर होता है कि पार्षदों को फायदा पहुंचाने के लिए निगम भ्रष्टाचार की नई स्कीम लेकर आया है.

'अराजकता फैलाने की कोशिश'

केंद्र सरकार के स्ट्रीट वेंडर प्रोटेक्शन एक्ट का हवाला देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि निगम की इस नई स्कीम के तहत भी लोग वेंडिंग जोन के अंदर दुकानें मांगेंगे. यह नई स्कीम दिल्ली वालों के लिए तो परेशानी की बात है ही, पुराने वेंडर्स के लिए भी समस्या बढ़ेगी. उन्होंने सवाल किया कि क्या इसके लिए लोगों से राय ली गई और कहा कि यह अराजकता फैलाने की कोशिश है और इस स्कीम को वापस लिया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details