दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD के खिलाफ जनता के बीच जाएगी AAP, आयोजित होंगी ढाई हजार जनसभाएं

आम आदमी पार्टी भाजपा शाषित निगम पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर लगातार हमलावर है और अब पार्टी इन आरोपों को जनता के बीच लेकर जा रही है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ढाई हजार जन सभाएं करने वाली है.

aap to organise public meeting on mcd corruption allegation
MCD के खिलाफ जनता के बीच जाएगी AAP

By

Published : Jan 4, 2021, 7:35 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी आए दिन लगातार भाजपा शाषित निगम पर भ्रष्टाचार के नए आरोप लेकर सामने आ रही है. अब पार्टी इन आरोपों को लेकर जनता के बीच जाने वाली है. आम आदमी पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह जानकारी दी. दुर्गेश पाठक ने कहा कि हम लगातार निगम का भ्रष्टाचार उजागर कर रहे हैं.

'MCD के खिलाफ जनता के बीच जाएगी AAP'

'निगम के भ्रष्टाचार पर चर्चा'

उन्होंने कहा कि भाजपा शाषित निगम ने हाउस टैक्स से लेकर गौ माता के चारे और कूड़े की मशीन तक में भ्रष्टाचार किया है. इसके अलावा ढाई हजार करोड़ का घोटाला भी एमसीडी द्वारा किया गया. दुर्गेश पाठक ने कहा कि इन सबको लेकर अब हम जनता के बीच जाएंगे. आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में ढाई हजार जन सभाएं करेगी.

'7-15 जनवरी के बीच जन संवाद'

पूरी दिल्ली में 7 जनवरी से 15 जनवरी के बीच ये जन सभाएं आयोजित की जाने वाली हैं. दुर्गेश पाठक ने बताया कि इन जन सभाओं में पार्षदों के कामकाज से लेकर निगम के भ्रष्टाचार तक पर चर्चा की जाएगी. वहीं हम जनता से इसपर भी चर्चा करेंगे कि कैसे भाजपा हर निगम चुनाव में अपने पार्षदों के चेहरे बदल रही है. इसके लिए वक्ताओं का चयन भी हो गया है.

'तैयार किए गए 600 वक्ता'

दुर्गेश पाठक ने बताया कि इन ढाई हजार जन सभाओं के लिए 600 वक्ता तैयार किए गए हैं. इसमें विधायक और पार्षद से लेकर वार्ड अध्यक्ष तक शामिल हैं. दुर्गेश पाठक ने बताया कि इन सभी की ट्रेनिंग भी हो चुकी है. ये सभी पूरे एक हफ्ते तक दिल्ली की जनता के बीच जाकर एमसीडी के भ्रष्टाचार पर चर्चा करेंगे और उनकी राय लेंगे.

यह भी पढ़ेंः-NDMC:सुझावों की बैठकों का दौर खत्म, अब स्टैंडिंग में पेश होगा बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details