नई दिल्ली: दिल्ली में एक लड़की की निर्मम हत्या के सीसीटीवी फुटेज आने के बाद दिल्ली सरकार के निशाने पर दिल्ली पुलिस और एलजी विनय कुमार सक्सेना आ गए हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध का डाटा शेयर किया है. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि एलजी विनय कुमार सक्सेना के ऊपर महिला पर हमला करने का आरोप है. यही वजह है कि वो संवेदनशील ही नहीं हैं. दिल्ली की महिलाओं पर बढ़ते अपराध बताते हैं कि वो असमर्थ हैं. उनका बस एक ही काम है अरविन्द केजरीवाल के काम रोको. मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि महिला सुरक्षा पर क्या कदम उठाए हैं. कितने थानों में गए. दिल्ली की जनता को बताए.
दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली में रोज़ाना 2 बलात्कार हो रहे हैं. यह एनसीआरबी का डाटा है. एक साल हो गया एलजी साहब को. क्या उन्हे पता है दिल्ली में कितने थाने हैं? एक बार किसी थाने में गए हैं? दिल्लीवासियों से कभी पूछा कि वो कितना सुरक्षित महसूस करते हैं? भाजपा के सांसदों का कुछ नहीं लेना-देना—जो थाने कॉमिटीज के हेड हैं. देश के तीन महानगरों के अपराध को मिलाकर दिल्ली में उससे ज्यादा महिलाओं के प्रति अपराध होता है. एनसीआरबी का आंकड़ा कहता है कि महानगरों का 32.50% अपराध दिल्ली में होता है.