दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP का केंद्र सरकार पर प्रहार, कहा- जानलेवा महंगाई से जनता परेशान, 30 सालों का रिकॉर्ड टूटा! - दिल्ली में सिर्फ तीन प्रतिशत मंहगाई

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने महंगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. जितनी महंगाई 30 सालों में भी नहीं हुई, उतनी इन 9 सालों में हुई है.

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2023, 4:56 PM IST

AAP का केंद्र सरकार पर प्रहार

नई दिल्ली: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा. बुधवार को राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश में प्रचंड बहुमत वाली सरकार महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है. साल 2010 में एक फिल्म आई थी पीपली लाइव. उसमें एक गाना था, सखी साइयां तो कमाएं जात है पर महंगाई डायन खाए जात है. आज उस फिल्म का गाना देश की जानता के कानों में गूंज रहा है.

देश में बढ़ती महंगाई लोगों के लिए आफत बन गई है. हर क्षेत्र में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. खाने पीने की चीज, दवाइयां, शिक्षा, हर चीज महंगी होती जा रही है. जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई है, इस सरकार ने पिछले 30 सालों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जितनी महंगाई 30 सालों में भी नहीं हुई, उतनी इन 9 सालों में हुई है.

राघव चड्डा ने कहा कि इतना तो अंग्रेजों के शासनकाल में भी खाने पीने की चीजों पर टैक्स नहीं लगा था, लेकिन मौजूदा सरकार ने खाने पीने की चीजों को भी नहीं छोड़ा है. जो आम लोगों की जरूरत होती है, दाल चावल, रोटी पिछले 9 साल में 24% महंगी हो चुकी है. देशभर में लोगों को अब आधार कार्ड नहीं उधार कार्ड की जरूरत होने लगी है. राष्ट्र स्तर पर देश भर में महंगाई 6.83% है, जहां दिल्ली में मात्र 3% महंगाई है.

चड्ढा ने एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि देश के कई राज्य ऐसे हैं. जहां पर महंगाई 8% से भी ज्यादा है, जिनमें राजस्थान, तेलंगाना, उड़ीसा, हरियाणा जैसे राज्य शामिल है. हालांकि, दिल्ली में मंहगाई केंद्र की तुलना में आधा है. क्योंकि केंद्र सरकार के खिलाफ केजरीवाल ने मुकाबला किया और महंगाई का असर दिल्ली पर नहीं होने दिया.

दिल्ली में सिर्फ तीन प्रतिशत मंहगाई: साल 2014 में जब बीजेपी की सरकार बनी थी. तब देश मे पैट्रोल 55 रूपए प्रति लीटर था, डीजल 45 था अब 90 रुपए प्रति लीटर है. दूध का दाम 35- 36 रुपए प्रति लीटर था आज 60 से उपर है. गैस सिलिंडर का दाम 400 रुपए था आज 1100 से अधिक है. पूरे देश भर में महंगाई का प्रतिशत 6.8% से ऊपर है लेकिन दिल्ली में सिर्फ तीन प्रतिशत है.

दिल्ली में महंगाई सबसे कम: दिल्ली में महंगाई क्यों नहीं बढ़ रही ?राघव चड्ढा ने बताया कि इसका एक विजन है. आम आदमी पार्टी की सरकार के पास वेलफेयर मॉडल है, जिसका नाम अरविंद केजरीवाल महंगाई राहत मॉडल है. इस मॉडल की वजह से महंगाई कंट्रोल में है.

ये भी पढ़ें:

  1. असम CM हेमंत विश्व शर्मा की पत्नी पर AAP का गंभीर आरोप, खरीदने के बाद कृषि जमीन को बना दिया इंडस्ट्रियल लैंड
  2. दिल्ली में कनॉट प्लेस का सोलर ट्री बना आकर्षण का केंद्र, आर्टिफिशियल पेड़, छत और फर्श से भी पैदा होगी बिजली

ABOUT THE AUTHOR

...view details