नई दिल्ली: राजधानी में मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो जारी करके भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने 50 सेकेंड का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. इसमें सुरक्षाकर्मियों की एक बड़ी फौज दिखाई दे रही है. इसपर सौरभ भारद्वाज ने भाजपा की चुटकी ली और लिखा कि भाजपा आज नगर निगम में कब्जा करने के लिए लाठी-डंडों के साथ फोर्स लाई है. क्या किसी सदन में ये देखा है.
मंगलवार को सिविक सेंटर में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के लिए चुनाव होना है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. माना जा रहा है कि एमसीडी चुनाव में जीते सभी पार्षद बारी-बारी शपथ लेंगे. एमसीडी चुनाव में तीसरे नंबर पर रहने वाली कांग्रेस ने मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव से दूरी बना ली है. कांग्रेस के 9 पार्षद हैं. दिल्ली नगर निगम का सदन सुबह 11 बजे शुरू हो चुका है. यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने चुनाव से दूरी बनाई है. इससे पहले हुए मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होना था, तब दिल्ली कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ऐलान किया था कि कांग्रेस के पार्षद इस पूरी प्रक्रिया से बाहर रहेंगे.