नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली और दिल्ली की सीमा पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के बीच दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी लगातार भाजपा की केंद्र सरकार पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी के निशाने पर अब हैं देश के गृह मंत्री अमित शाह. इस मुद्दे पर पार्टी मुख्यालय में AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
क्या भाजपा ने बुराड़ी में किया है प्रदर्शन
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों के किसान दिल्ली आ रहे हैं. पंजाब के ही करीब 10 हजार किसान आंसू गैस, लाठी और वाटर कैनन का सामना करते हुए दिल्ली की सीमा तक पहुंच चुके हैं.
अब देश के गृह मंत्री शर्त रख रहे हैं कि किसान बुराड़ी के निरंकारी मैदान में आकर बैठें. सौरभ भारद्वाज ने सवाल किया कि क्या निरंकारी मैदान में किसी भाजपा नेता की शादी हुई है या कभी उन्होंने कोई प्रदर्शन किया है.
केंद्र सरकार को जगाना चाहते हैं किसान
उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली आकर केंद्र की सरकार को जगाना चाहते हैं, वे दिल्ली के एक कोने में नहीं बैठना चाहते. सौरभ भारद्वाज ने किसानों के प्रदर्शन के दौरान गृह मंत्री के चुनावी दौरे को लेकर भी सवाल उठाया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की कोई भी बात होती है, तो उसके जिम्मेदार गृह मंत्री हैं, लेकिन गृह मंत्री हैदराबाद में निगम चुनाव के लिए अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं.