दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD स्कूलों में सूखा राशन बांटने के लिए नहीं हुआ टेंडर, आप ने भाजपा नेताओं को घेरा - सूखा राशन बांटने के लिए टेंडर दिल्ली

दिल्ली MCD के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सूखा राशन बांटने के लिए अभी तक टेंडर नहीं हुआ है, इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा की कड़ी आलोचना की है. ‘आप’ प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नार्थ एमसीडी के 700 स्कूलों में पढ़ने वाले चार लाख गरीब बच्चों के हक पर भाजपा कुंडली मार कर बैठी हुई है.

AAP target BJP leaders on tender to distribute dry rations in MCD schools delhi
MCD स्कूलों में सूखा राशन बांटने के लिए नहीं हुआ टेंडर

By

Published : Apr 1, 2021, 2:16 AM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने MCD के स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों में सूखा राशन बांटने के लिए अभी तक टेंडर नहीं करने पर भाजपा की कड़ी आलोचना की है. ‘आप’ प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नार्थ एमसीडी के 700 स्कूलों में पढ़ने वाले चार लाख गरीब बच्चों के हक पर भाजपा कुंडली मार कर बैठी हुई है और दिल्ली सरकार द्वारा मुहैया कराए गए राशन को बच्चों में नहीं बांट रही है. नार्थ MCD ने राशन बांटने के लिए अभी तक टेंडर की प्रक्रिया भी नहीं शुरू की है. उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब विरोधी है और इसीलिए भाजपा की केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना को बिना वजह ही रोक दिया.

‘आप’ प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज
जोर-शोर से किया गया उद्घाटनसौरभ भारद्वाज ने कहा कि 19 मार्च को भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नार्थ एमसीडी के महापौर जयप्रकाश और स्थाई कमेटी के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी समेत भाजपा के नेताओं ने बड़ी धूमधाम से एमसीडी स्कूलों में सूखा राशन वितरण करने की योजना का उद्घाटन किया था. हमारे पार्षद और नार्थ एमसीडी के नेता विपक्ष विकास गोयल अफसरों से बार-बार यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने उद्घाटन समारोह के बाद कितने स्कूलों में सूखा राशन बांट दिया है?

इसे भी पढ़ें- पूर्णिमा सेठी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे अनिल जैन और आदेश गुप्ता

सिर्फ एक स्कूल में बांटा राशन

सौरभ ने कहा कि दिल्ली सरकार और नगर निगम के स्कूलों में प्रतिदिन मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को पका हुआ पौष्टिक आहार दिया जाता था. लेकिन कोरोना के चलते उन बच्चों को पका खाना नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए दिल्ली सरकार ने योजना शुरू की थी कि उन बच्चों को पैक्ड सूखा राशन दे दिया जाए, ताकि उनके हिस्से का राशन उनको मिल जाए. दिल्ली सरकार ने नार्थ एमसीडी को जो राशन मुहैया कराया है, अभी तक इन्होंने सिर्फ एक स्कूल के अंदर यह राशन बांटा है. यह राशन भी इसलिए बांटा गया, क्योंकि इन्हें उद्घाटन करना था. इसके बाद इस योजना को इन्होंने बंद कर दिया है.

अभी तक नहीं हुआ टेंडर

कल नगर निगम के सदन में हमारे पार्षदों ने जब यह बात उठाई, तो अफसर को यह जानकारी देनी पड़ी कि अभी तक सुखा राशन वितरण करने के लिए कोई भी टेंडर की प्रक्रिया नहीं शुरू की गई है. यह बहुत ही शर्म और खेद की बात है. यह भाजपा नेताओं की बेशर्मी का उदाहरण ही है कि भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता जिस योजना का उद्घाटन कर चुके हैं, उस योजना का अभी तक टेंडर ही नहीं हुआ है. इन्होंने बिना टेंडर किए ही उस योजना का उद्घाटन कर दिया. यह है भाजपा की जालसाजी और यही है भाजपा की सच्चाई.

हक मार कर बैठी है भाजपा
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत 700 स्कूल आते हैं और इसमें 4 लाख बच्चे पढ़ते हैं. इन 4 लाख बच्चों का हक मारकर भाजपा शासित नाॅर्थ एमसीडी बैठी हुई है और 300 बच्चों को राशन बांटते हुए फोटो खींचा कर मीडिया को प्रेस रिलीज दे दी. जबकि सूखा राशन बांटने के लिए अभी तक टेंडर ही नहीं हुआ है. उन्होंने आदेश गुप्ता पर सवाल दागते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि वो इस तरह की बेशर्मी कहां से लाते हैं कि जिस योजना का अभी तक टेंडर ही नहीं हुआ है, उसका उन्होंने उद्घाटन कर दिया और अभी तक कोई पता नहीं है कि उन 4 लाख बच्चों को सूखा राशन मिलेगा या नहीं मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details