नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली भाजपा के द्वारा सीएम आवास के बाहर चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना पर बुधवार को आम आदमी पार्टी ने चुटकी ली है. दरअसल, आप ने बुधवार को 20 से 25 सेकंड का वीडियो शेयर कर भाजपा पर तंज कसा है और कहा कि इनकी नौटंकी अब खत्म हो गई है. वीडियो में अनिश्चितकालीन धरना देने वाला मंच तो दिखाई दे रहा है, लेकिन मंच पर भाजपा का एक भी नेता नहीं है और न ही कोई कार्यकर्ता है. इस वीडियो को आप ने अपनी जीत और भाजपा की हार बताई है.
वहीं, मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया, भाजपा का विशाल धरना. भाजपा वालों: समझ जाओ. दिल्ली वाले तुम्हारी नौटंकी के झांसे में आने वाले नहीं हैं. उन्हें पता है कि उनका बेटा अरविंद केजरीवाल उनके लिए रात दिन काम करता है. तुम्हारे कीचड़ उछालने से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा कि भाजपा एक नौटंकी दल है. बेचारे आये थे अनिश्चितकालीन धरना देने. दिल्ली की जनता ने कहा “केजरीवाल का घर उनका निजी मकान नहीं. केजरीवाल हमारे लिए अच्छे काम कर रहे हैं. नौटंकी दल बीजेपी उनके कामों को रोकने में जुटी है. भाजपाई धरना छोड़ कर भाग गये. बीजेपी भी मान गई उनकी नौटंकी में कोई दम नहीं है.
क्या है मामला, क्यों हो रहा था धरना
दिल्ली के सीएम का सरकारी आवास जर्जर हो गया था. पुराने आवास को तोड़कर नया आवास बनाया गया. इस पर 45 करोड़ रुपए खर्च हुए. यह आप का तर्क है. वहीं, भाजपा का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान जब लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे थे, तब सीएम ने अपने घर के रेनोवेशन पर 45 करोड़ खर्च किए. यह पैसे केजरीवाल का नहीं बल्कि, दिल्ली के लोगों का है. यही वजह है कि भाजपा सीएम आवास के बाहर धरना दे रही थी. बीते दिनों दिल्ली भाजपा के शीर्ष नेताओं ने यहां पहुंचकर सीएम पर हमला भी बोला था.