नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने रविवार से ‘डिग्री दिखाओ कैम्पेन’ की शुरुआत कर दी. इस कैम्पेन के तहत रोजाना आम आदमी पार्टी के नेता देश और जनता के सामने अपनी डिग्री सार्वजानिक करेंगे. पहले दिन आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने देश के सामने दिल्ली यूनिवर्सिटी व ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की अपनी 3 डिग्रियां सार्वजानिक की.
आतिशी ने कहा कि मेरी देश के सभी नेताओं खासतौर पर भाजपा के सीनिय़र नेताओं से अपील है कि वे जनता के सामने अपनी डिग्री जरूर रखे. सभी पार्टियों के नेता इस कैंपेन में जरूर शामिल हो ताकि देश के लोगों को यह पता चले कि आखिरकार जो लोग देश के लिए निर्णय ले रहे हैं वो कितने पढ़े-लिखे हैं. उन्होंने कहा कि आज कोई भी व्यक्ति दिल्ली यूनिवर्सिटी या सेंट स्टीफेंस कॉलेज में जाएगा तो वे गर्व से बताएगा कि आतिशी ने यहां से पढ़ाई की है. उन्होंने कहा कि इलाहबाद यूनिवर्सिटी से इतने बड़े नेता पढ़कर निकले. देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी वहां से पढ़ाई करके निकले. शंकर दयाल शर्मा जी ने वहां से पढाई की. आज कोई इलाहबाद यूनिवर्सिटी जाए तो यूनिवर्सिटी गर्व से बताएगी कि वो यहां से पढ़े हुए हैं.
डिग्री न दिखाने के लिए कोर्ट क्योंःAAP नेता आतिशी ने कहा कि मुझे इस बात पर बड़ा अचम्भा होता है कि अगर गुजरात यूनिवर्सिटी से देश के प्रधानमंत्री ने ‘Entire Political Science’ में डिग्री हासिल की है तो उनकी डिग्री न दिखाने के लिए यूनिवर्सिटी कोर्ट क्यों जा रही है. क्या उनको गर्व नहीं है कि उनकी यूनिवर्सिटी से पढ़ा छात्र देश का प्रधानमंत्री बन गया है.