दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Gujarat Local Body Election 2021: परिणाम से गदगद AAP, 'BJP का विकल्प आम आदमी पार्टी' - गुजरात निकाय चुनाव परिणाम आम आदमी पार्टी

गुजरात निकाय चुनाव परिणाम से आम आदमी पार्टी गदगद है और इसे गुजरात में दिल्ली मॉडल की जीत बता रही है. वहीं आम आदमी पार्टी का मानना है कि यह परिणाम कांग्रेस को पीछे छोड़कर आम आदमी पार्टी के भाजपा का विकल्प बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Gujarat Local Body Election 2021
मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज

By

Published : Feb 23, 2021, 6:05 PM IST

नई दिल्ली:गुजरात के सबसे बड़े महानगर सूरत के निकाय चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी भाजपा के बाद दूसरे नम्बर पर है. वहीं राजकोट और अहमदाबाद में भी पार्टी अच्छे पोजिशन में दिख रही है. आम आदमी पार्टी गुजरात निकाय चुनाव के इस परिणाम से गदगद है. पार्टी मुख्यालय में मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आज इसपर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

गुजरात निकाय चुनाव परिणाम पर सौरभ भारद्वाज

'आ रहे चौंकाने वाले नतीजे'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के अलावा आम आदमी पार्टी देशभर के अलग अलग राज्यों में ग्रास रुट लेवल के निकाय और पंचायत चुनाव लड़ रही है. गुजरात को लेकर उन्होंने कहा कि गुजरात मे हमने निकाय चुनाव लड़ा था और वहां से काफी चौंकाने वाले नतीजे आ रहे हैं. सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में आम आदमी पार्टी की बढ़त का सौरभ ने जिक्र किया.

'गुजरात की जनता ने दिया प्यार'
ईटीवी भारत से बातचीत में सौरभ ने कहा कि सूरत में आज दूसरे नम्बर की पार्टी आम आदमी पार्टी है. सौरभ ने कहा कि पहली बार चुनाव लड़ने के बावजूद गुजरात की जनता ने हमें खूब प्यार दिया और इसके लिए उनका धन्यवाद. सौरभ ने कहा कि इस परिणाम के कई मायने निकाले जाएंगे. लेकिन यह सच है कि लोगों ने कांग्रेस की जगह आम आदमी पार्टी की चुना है.

ये भी पढ़ें:-टूलकिट केस: दिशा रवि को मिली जमानत

'लड़ती हुई नहीं नजर आई कांग्रेस'
कांग्रेस को लेकर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस कहीं लड़ती हुई नजर नहीं आई. न तो निगम के सदन में कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी और न ही सड़क पर. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात को दो पार्टी वाला राज्य कहा जाता है. अब स्प्ष्ट है कि वे दो पार्टियां भाजपा और आम आदमी पार्टी है, कांग्रेस जैसी कोई पार्टी अब वहां नहीं रही. उनका कहना था कि लोग भी अब यह समझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-शारदा चिट फंड घोटाला मामला : सुनवाई दो सप्ताह के लिए टली

'कांग्रेस भाजपा का पंचिंग बैग'
कांग्रेस को भाजपा का पंचिंग बैग बताते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस को पीएम मोदी ने खुद के लिए पंचिंग बैग के रूप में चुना है, ताकि खुद को नम्बर वन कह सकें. राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम वे खुद लेते हैं. सौरभ ने हालांकि अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि भाजपा का विकल्प अब आम आदमी पार्टी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details