नई दिल्ली:गुजरात के सबसे बड़े महानगर सूरत के निकाय चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी भाजपा के बाद दूसरे नम्बर पर है. वहीं राजकोट और अहमदाबाद में भी पार्टी अच्छे पोजिशन में दिख रही है. आम आदमी पार्टी गुजरात निकाय चुनाव के इस परिणाम से गदगद है. पार्टी मुख्यालय में मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आज इसपर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
'आ रहे चौंकाने वाले नतीजे'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के अलावा आम आदमी पार्टी देशभर के अलग अलग राज्यों में ग्रास रुट लेवल के निकाय और पंचायत चुनाव लड़ रही है. गुजरात को लेकर उन्होंने कहा कि गुजरात मे हमने निकाय चुनाव लड़ा था और वहां से काफी चौंकाने वाले नतीजे आ रहे हैं. सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में आम आदमी पार्टी की बढ़त का सौरभ ने जिक्र किया.
'गुजरात की जनता ने दिया प्यार'
ईटीवी भारत से बातचीत में सौरभ ने कहा कि सूरत में आज दूसरे नम्बर की पार्टी आम आदमी पार्टी है. सौरभ ने कहा कि पहली बार चुनाव लड़ने के बावजूद गुजरात की जनता ने हमें खूब प्यार दिया और इसके लिए उनका धन्यवाद. सौरभ ने कहा कि इस परिणाम के कई मायने निकाले जाएंगे. लेकिन यह सच है कि लोगों ने कांग्रेस की जगह आम आदमी पार्टी की चुना है.