दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'हवाई जहाज के तेल से भी महंगा है, बाइक-कार में डाला जाने वाला पेट्रोल-डीजल'

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि लोगों की जरूरतें वाली चीजें आज महंगी हो रही है, तो वहीं हवाई जहाज में डालने जाने वाला ईंधन सस्ता हो रहा है. आज दिल्ली में पेट्रोल लगभग 70 रुपय लीटर तो वही एविएशन इंधन 56 रुपये लीटर है. जिससे साफ पता चलता है कि केंद्र सरकार को आम जनों से कोई सरोकार नहीं है.

aap spokesperson raghav chaddha on increasing petrol diesel price
'हवाई जहाज के तेल से भी महंगा है, बाइक-कार में डाला जाने वाला पेट्रोल-डीजल'

By

Published : Mar 14, 2020, 4:48 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने आज केंद्र में शासित बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि आज हम ऐसे देश में रहते हैं जहां जहाज में डाले जाना वाला ईंधन सस्ता है तो वहीं पेट्रोल डीजल महंगा. केंद्र सरकार बार-बार पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 16 लाख करोड़ का खजाना बना चुकी है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा
'अमीरों की है केंद्र सरकार'
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि लोगों की जरूरतें वाली चीजें आज महंगी हो रही है, तो वहीं हवाई जहाज में डालने जाने वाला ईंधन सस्ता हो रहा है. आज दिल्ली में पेट्रोल लगभग 70 रुपये लीटर तो वही एविएशन इंधन 56 रुपये लीटर है. जिससे साफ पता चलता है कि केंद्र सरकार को आम जनों से कोई सरोकार नहीं है.
कम नहीं हुए पेट्रोल डीजल के दाम
राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम हो रहे हैं, लेकिन हमारे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. अभी के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 39 रुपये 67 पैसे मिलना चाहिए तो वहीं डीजल 31रुपये 58 पैसे प्रति लीटर मिलना चाहिए.
जिम्मेदारी से भाग रही केंद्र सरकार
राघव चड्ढा ने कहा कि जब मई 2014 में बीजेपी की सरकार बनी थी तब डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3 रुपये 56 पैसे थी. जिसे आज बढ़ाकर 18 रुपये 80 पैसे कर दी गई है. वहीं पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9 रुपये 40 पैसे थी, जो अब बढ़कर 22 रुपये 90 पैसे हो गई है. राघव चड्ढा ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट के मुताबिक जनता को लाभ नहीं पहुंचाती है तो आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details