नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव संपन्न होने के बाद नया मेयर दिल्ली को कब मिलेगा इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. मेयर आम आदमी पार्टी का होगा या फिर भाजपा पिछले दरवाजे से अपना मेयर बना लेगी, इसे लेकर भी लोगों में काफी सुगबुगाहट है. इन सभी अटकलों पर आप आदमी पार्टी के प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने विराम लगा दिया है. दुर्गेश पाठक ने कहा है कि दिल्ली का अगला मेयर तो आम आदमी पार्टी का ही बनेगा. जल्द ही मेयर के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि अप्रैल 2023 में नहीं, दिल्ली को दिसंबर में ही नया मेयर मिल (delhi will get new mayor in december) जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी का ही कोई पार्षद मेयर बनेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने एमसीडी में 15 साल से बैठी बीजेपी को नकार दिया है. अब बीजेपी वाले सपने देखना बंद कर दें कि वह अपना मेयर बना देंगे. दिल्ली की जनता ने 134 सीटें देकर इसका अहसास बीजेपी को पहले ही करा दिया है. वह विपक्ष की भूमिका में अपना दायित्व पूरा करें.