नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आई. वहीं, शुक्रवार को गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, साथ ही मतदान के दिन को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से की गई खास तैयारियों का भी जिक्र किया.
'बीजेपी को हराने का कर रहे काम'
गोपाल राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रही है और आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के काम के दम पर बीजेपी को चुनौती दे रही है. आम आदमी पार्टी हर एक विधानसभा क्षेत्र, वार्ड और पोलिंग स्टेशन पर बीजेपी को हराने के लिए काम कर रही है.
'मतदान वाले दिन लोगों को करेंगे जागरूक'
12 मई को होने वाले चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने खास रणनीति बना ली है. गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के अंदर 13,823 बूथ हैं और हर बूथ पर आम आदमी पार्टी ने 10 विजय प्रमुख बनाए हैं, जो कि मतदान वाले दिन लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे और जनता को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे.