नई दिल्ली:CBI ने जब से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है और कोर्ट ने उनको रिमांड पर भेजा है तब से आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर आरोप लगा रही है. अब इस कड़ी में AAP के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए देश के सर्वक्षेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवाया है. अब सीबीआई उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है, ताकि वह झूठा कबूलनामा साइन कर दें.
भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सीबीआई सबूतों के अभाव में सिसोदिया को मेंटली टॉर्चर कर रही है. झूठा कबूलनामा पर साइन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कल सीबीआई ट्रायल कोर्ट में भी टॉर्चर करने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस व्यक्ति ने गरीबों के बच्चों की शिक्षा के लिए दिन रात काम किया, उसे आज सीबीआई सबूतों के अभाव में टॉर्चर कर रही है. सीबीआई के पास कोई ऐसा डॉक्युमेंट्री प्रूफ नहीं है, जिससे वह साबित कर सकें कि उन्होंने एक रुपए की भी हेराफेरी की है.