दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Manish Sisodia Custody Issue: AAP का गंभीर आरोप-CBI के माध्यम से भाजपा सिसोदिया को मेंटली टॉर्चर कर रही

दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को लेकर AAP भाजपा पर हमलावर है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक सौरभ भारद्वाज ने CBI पर मानसिक रूप से प्रताडड़ित करने का आरोप लगाया.

dfd
dfd

By

Published : Mar 5, 2023, 6:03 PM IST

नई दिल्ली:CBI ने जब से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है और कोर्ट ने उनको रिमांड पर भेजा है तब से आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर आरोप लगा रही है. अब इस कड़ी में AAP के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए देश के सर्वक्षेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवाया है. अब सीबीआई उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है, ताकि वह झूठा कबूलनामा साइन कर दें.

भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सीबीआई सबूतों के अभाव में सिसोदिया को मेंटली टॉर्चर कर रही है. झूठा कबूलनामा पर साइन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कल सीबीआई ट्रायल कोर्ट में भी टॉर्चर करने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस व्यक्ति ने गरीबों के बच्चों की शिक्षा के लिए दिन रात काम किया, उसे आज सीबीआई सबूतों के अभाव में टॉर्चर कर रही है. सीबीआई के पास कोई ऐसा डॉक्युमेंट्री प्रूफ नहीं है, जिससे वह साबित कर सकें कि उन्होंने एक रुपए की भी हेराफेरी की है.

यह भी पढ़ेंः सोमवार से हल्के वाहनों के लिए खुल जाएगा आश्रम फ्लाईओवर, CM केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

हमें पता चला है कि सिसोदिया के साथ गलत हो रहा हैः भारद्वाज ने कहा कि पिछले 6 दिनों से मनीष सिसोदिया को केंद्र सरकार की सीबीआई ने पूछताछ के लिए रिमांड पर ले रखा है. हमें जानकारी मिली है कि उनको मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है. उन पर बार-बार दबाव बनाया जा रहा है कि वह सारी बातें कबूल कर दें और एक झूठे कबूलनामे पर हस्ताक्षर कर दें. सौरभ ने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच केवल जुबानी जंग है. यह एक दूसरे से लड़कर सबको बेवकूफ बना रहे हैं. जब भी देश के सवाल होते हैं, कांग्रेस गायब रहती है. आज भी गायब है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से, हंगामेदार रहने की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details