दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी के चुनाव की तैयारियों से डरी आप, चार करोड़ में आप नेता बेच रहे पार्षद की टिकट - कूड़े के पहाड़

दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर आप नेता दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. इसका जवाब देते हुए बीजेपी नेता आशीष सूद ने कहा कि एमसीडी के चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियों को देखकर आम आदमी पार्टी डरी हुई है. बीजेपी किसको टिकट देगी, किसको चुनाव लड़ाएगी यह पार्टी का आंतरिक मामला है. आप नेताओं पर 4 करोड़ में पार्षद की टिकट बेचने के आरोप लग रहे हैं उसको लेकर पहले केजरीवाल जवाब दें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 31, 2022, 8:57 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आप और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इन्हीं सबके बीच सोमवार को आप नेता दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि एमसीडी के अंदर भ्रष्टाचार की प्रमुख कारण बीजेपी है. अगर बीजेपी के पार्षदों ने पूरी इमानदारी के साथ काम किया है तो उनका टिकट क्यों काटा जा रहा है.

इसका जवाब देते हुए बीजेपी नेता आशीष सूद कहा कि आम आदमी पार्टी के पास आरोप लगाने के अलावा और कोई काम नहीं है. इनके नेता आरोप लगाते हैं और भाग जाते हैं, आप नेताओं को गंभीरता से लेना छोड़ दें. बीजेपी की एमसीडी चुनाव लोगों को लेकर क्या रणनीति होगी, इसकी घोषणा उपयुक्त समय पर की जाएगी. किसको कहां चुनाव लड़वाना है. यह भारतीय जनता पार्टी तय करेगी आम आदमी पार्टी नहीं, दुर्गेश पाठक और अरविंद केजरीवाल अपने 52 पार्षदों की चिंता करें. कितनों को वह टिकट देकर चुनाव लड़वाएँगे और कितनों को नहीं उसकी चिंता करें.

आशीष सूद ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के पास वर्तमान समय में एमसीडी चुनाव को लेकर कोई मुद्दा नहीं है. वो बीजेपी की तैयारियों से डरे हुए हैं. गुजरात में आप नेताओं के जघन्य अपराध में शामिल होने के तो सबूत मिल रहे हैं. उससे ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं.

बीजेपी नेता आशीष सूद

ये भी पढ़ें:MCD Election 2022: टिकट के लिए बायोडाटा जमा कराने पहुंचे AAP नेता

अरविंद केजरीवाल के दिए गए बयान "नगर निगम के चुनाव इस बार कूड़े के पहाड़ पर होंगे" का सवाल पूछे जाने पर आशीष सूद ने जवाब देते हुए कहा कि इस बार के चुनाव बिल्कुल इसी मुद्दे पर होंगे. बीजेपी जनता के बीच में जाकर लोगों को बताएगी कि जनता के भरे गए टैक्स के पैसे में से जो 42000 करोड़ रुपए का हिस्सा एमसीडी को मिलना था. कूड़े के पहाड़ की समस्या के समाधान के मद्देनजर उसे केजरीवाल सरकार जबरन रोक कर बैठी है. जिसकी वजह से भी सफाई व्यवस्था और कूड़े का निस्तारण बेहतर तरीके से नहीं हो पाया. लोगों बीच में जाकर बताएंगे कि इस 42000 करोड़ रुपए को आप नेताओं ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया. इसी पैसे का प्रयोग पंजाब और अन्य राज्यों के चुनाव में आप नेताओं ने किया है.

सूद ने अपनी बात रखते हुए दुर्गेश पाठक को चुनौती देते हुए कहा कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर अपनी बात रखें, उस पर चर्चा करें. कल आस्था के महापर्व छठ को लोगों ने खतरनाक स्तर पर हो चुके वायु प्रदूषण के स्तर के बीच मनाया है.

इसे भी पढ़ें:MCD Election 2022: टिकट के लिए बायोडाटा जमा कराने पहुंचे AAP नेता

टिकट बंटवारे के ऊपर आशीष सूद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में इसको लेकर पूरा एक सिस्टम है. बकायदा पार्लियामेंट्री बोर्ड ओर चुनाव समिति है, जो इस पूरी प्रक्रिया के मद्देनजर जरूरी और अहम निर्णय करती है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि यह केजरीवाल एंड कंपनी की तरह नहीं है. जहां पर टिकटों की बिक्री होती है. पार्षदों की टिकट काटे जाने यहां चेहरा बदले जाने के सवाल पर कहा कि अभी तक बीजेपी की तरफ से ऐसा किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है.

पिछली बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने हाउस टैक्स माफ करने की बात की थी, लेकिन क्या नतीजा है वह सबको पता है. बीजेपी 2012 में जब 136 सीटों पर थी. 2017 में उस से बढ़कर 182 सीटें जीत कर आई थी. आम आदमी पार्टी पर आज जो पार्षद की टिकटों की बिक्री को लेकर आरोप लग रहे हैं चार करोड़ में टिकट बेचे जा रहा है. संजय सिंह और दुर्गेश पाठक टिकट बेच रहे हैं उसको लेकर जवाब दें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details