नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर बताया कि एक शख्स की ओर से फोन कर उन्हें और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई है.
सांसद संजय सिंह ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर कहा कि कानून व्यवस्था की हालत लगातार चरमराती जा रही है, नफरत फैलाने वाले बेखौफ हैं.
मेरे फोन पर 9510591715 से एक कॉल आई और मेरे साथी अमित त्यागी ने फोन उठाया. फोन करने वाले ने मुझे और अरविंद केजरीवाल को गाली दी और मारने की धमकी भी दी लेकिन फिर भी मेरा पैगाम मोहब्बत है, जहां तक पहुंचे.
केजरीवाल ने भी किया था ट्वीट
यहां गौर करने वाली बात ये है कि पिछले महीने ही अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा था.
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूं. पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है. भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है लेकिन अंतिम सांस तक मैं देश के लिए काम करता रहूंगा.