दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सर्वदलीय बैठक में AAP को न्योता नहीं, संजय सिंह बोले- लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण

केंद्र सरकार द्वारा की जा रही सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी को नहीं बुलाया गया है. जिसके बाद AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया.

sanjay singh
संजय सिंह

By

Published : Jun 19, 2020, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. वहीं इस बैठक में आम आदमी पार्टी को नहीं बुलाया गया है. जिसके बाद AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया.

संजय सिंह ने कहा कि सीमा विवाद पर देश को सही जानकारी न देना देश के साथ एक बहुत बड़ा विश्वासघात है. केंद्र सरकार ने देश से जानकारी क्यों छुपाई, इसका जवाब केंद्र सरकार को देना ही होगा. हमारे जवानों की कुर्बानी बेकार नहीं जानी चाहिए. भारत सरकार हमारे जवानों की शहादत का बदला ले.

मीटिंग में AAP को न्योता नहीं

उन्होंने आगे कहा कि भारत के वीरों की कुर्बानी भारत सरकार से मांग करती है कि चीन ने भारत की जिस जमीन पर कब्ज़ा किया है वो उनसे तुरंत वापस ली जाए. साथ ही कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मसले पर केंद्र की भाजपा सरकार को सबको साथ लेकर चलना चाहिए. तीन बार चुने हुए मुख्यमंत्री को इस महत्वपूर्ण विषय में रायशुमारी के लिए न बुलाना लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details