दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'क्या अभिनंदन BJP के नेता हैं जो उनकी फोटो पर NAMO AGAIN लिखा है' - POK

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक आप कार्यकर्ता के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या अभिनंदन बीजेपी के नेता हैं जो उनकी फ़ोटो पर नमो अगेन लिखा है.

'क्या अभिनंदन BJP के नेता हैं जो उनकी फोटो पर NAMO AGAIN लिखा है'

By

Published : Mar 3, 2019, 8:01 PM IST

नई दिल्ली:पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में वायुसेना की स्ट्राइक और दुश्मन देश से सुरक्षित लौट आए वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को लेकर देश में राजनीति शुरू हो गई है. वहीं कई नेता ऐसे भी हैं जो वायुसेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत भी मांग रहे हैं.

'क्या अभिनंदन BJP के नेता हैं जो उनकी फोटो पर NAMO AGAIN लिखा है'

दरअसल आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक आप कार्यकर्ता के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या अभिनंदन बीजेपी के नेता हैं जो उनकी फ़ोटो पर नमो अगेन लिखा है. दरअसल आप कार्यकर्ता ने विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है नमो अगेन.

दरअसल उस तस्वीर में भाजपा के एक प्रचार जीप के आगे विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर लगी है. साथ ही उस जीप में चारों तरफ भाजपा के झंडे लगे हैं. साथ ही उस फोटो पर लिखा है कि अभिनंदन तेरा चंदन है. मोदी है तो मुमकिन है. नमो अगेन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details