नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण मीटिंग हुई. इस मीटिंग में दिल्ली विधानसभा की 8 सीटों पर हुई हार की समीक्षा की गई. मीटिंग में उन सभी 8 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भी मौजूद रहे और हार के एक-एक संभावित कारण पर विस्तार से बातचीत हुई.
AAP ने की 8 सीटों पर हार की समीक्षा जनता के सम्पर्क में रहें नेता
हार की समीक्षा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने सभी नेताओं को निर्देश दिया कि जिन सीटों पर पार्टी की हार हुई है, वहां भी उम्मीदवार रहे नेता लगातार जनता के संपर्क में रहें और उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में त्वरित कदम भी उठाएं. नेता जनता से करीबी संबंध स्थापित करें और अगले 5 साल भी उनके प्रतिनिधि के जैसे काम करें.
लक्ष्मीनगर पर विशेष चर्चा
इस मीटिंग में ये चिंता भी व्यक्त हुई कि बीते 5 साल में आम आदमी पार्टी सरकार के इतने कामों के बावजूद 8 सीटों पर क्यों हार हुई. इनमें से उन सीटों पर हुई हार को लेकर विशेष बातचीत हुई, जहां वर्तमान में आम आदमी पार्टी के विधायक थे. इनमें खासतौर पर लक्ष्मी नगर को लेकर चर्चा हुई, जहां पार्टी को मात्र 800 वोटों से हार मिली है.