दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

13 फरवरी को जंतर-मंतर पर विपक्षी दलों की बड़ी रैली - delhi

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल सत्ता के समक्ष अपनी मजबूती दिखाने के लिए हर संभव कोशिश में जुटे हैं. हाल में विपक्षी दलों की ऐसी कई रैलियों का आयोजन भी हुआ है, जिसके मंचों से विपक्षी नेताओं ने सत्ता पर निशाना साधा और हुंकार भरी. अब दिल्ली में भी एक ऐसी रैली करने की तैयारी में जुटी है.

13 फरवरी को जंतर-मंतर पर विपक्षी दलों की बड़ी रैली

By

Published : Feb 10, 2019, 10:06 PM IST

13 फरवरी को संसद से कुछ कदम की दूरी पर स्थित जंतर मंतर पर तमाम विपक्षी दलों के दिग्गज जुटने वाले हैं. यहां होने वाली इस बड़ी रैली को नाम दिया गया है 'तानाशाही हटाओ देश बचाओ'. आम आदमी पार्टी की इस रैली में खास भूमिका होने वाली है. पार्टी अभी से इसकी तैयारियों में भी जुट गई है.

'लोकसभा चुनाव के लिए रैली है अहम'
पार्टी कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि 13 फरवरी के लिए कार्यकर्ता अभी से तैयारी शुरू कर दें. उन्होंने इस आयोजन को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण करार दिया. बताया जा रहा है कि इस रैली में देश भर के तमाम विपक्षी नेता जुट रहे हैं.

13 फरवरी को जंतर-मंतर पर विपक्षी दलों की बड़ी रैली

'विपक्षी दल होंगे इकट्ठा'
इस विपक्षी जुटान को लेकर पूछे गए ईटीवी भारत के सवाल के जवाब में गोपाल राय ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी देश में अभी जिस तरह की तानाशाही शासन चला रही है, इससे जरूरी हो जाता है कि तमाम विपक्षी दल एक मंच पर सामने आएं. उन्होंने कहा कि इसके लिए तमाम विपक्षी दलों से बातचीत हो गई है. बता दें कि हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मिले थे. उनका भी इस रैली में आना सुनिश्चित बताया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details