दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लाउडस्पीकर हटाने की मांग पर आप ने उठाए सवाल कही यह बात... - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की लाउडस्पीकर हटाने की मांग

यूपी, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी अब लाउडस्पीकर पर राजनीति गरमा गई है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पत्र लिखकर लाउडस्पीकर पर कार्रवाई करने की मांक की है, जिसके जवाब में कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा कि लाउडस्पीकर हटवाना है या लगवाना है. इसका फैसला तो बीजेपी की पुलिस को करना है.

Loudspeaker controversy
Loudspeaker controversy

By

Published : May 4, 2022, 2:32 PM IST

नई दिल्ली:यूपी, महराष्ट्र के बाद अब लाउडस्पीकर विवाद की एंट्री दिल्ली में हो गई है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर लाउडस्पीकर पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं इस पर आम आदमी पार्टी से कालकाजी की विधायक आतिशी ने बीजेपी पर सवाल उठाए हैं.

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा कि "बीजेपी दिल्ली के लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ न करे. दिल्ली में हमेशा से धार्मिक आयोजन में लाउडस्पीकर बजते हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता से विनती है कि वह हमारे धार्मिक आयोजन को बंद न करवाएं." इसके अलावा उन्होंने कहा कि "लाउडस्पीकर हटाना है या लगवाना है इसका फैसला तो बीजेपी की पुलिस को तय करना है."

लाउडस्पीकर हटाने की मांग पर आप ने उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व कालकाजी से विधायक आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि "बीजेपी ने पूरे दिल्ली में लोगों को बुलडोजर की धमकी दे कर खूब उगाही की है. वहीं अब बीजेपी की उगाही मंदिरों तक आ पहुंची है. उन्होंने कहा कि अब ये लोग मंदिरों पर बुलडोजर चलने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने सरोजिनी नगर में 30 पुराने मंदिर पर कार्यवाई करने का नोटिस दी है."

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details