नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के तरफ से मंगलवार को देशभर में प्रदर्शन का आयोजन किया गया. प्रदर्शन मणिपुर में महिलाओं के प्रति हिंसा और हत्याओं की घटनाओं के विरोध में किया गया. इसी कड़ी में दिल्ली के जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा. इस दौरान प्रदर्शनकारी नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि मणिपुर में हुई हिंसक घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस पर प्रधानमंत्री को जवाब देना ही होगा. मणिपुर हिंसा केंद्र सरकार की विफलता को उजाकर करता है. प्रदर्शन में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक दिलीप पांडे समते कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. AAP के द्वारा मणिपुर हिंसा को लेकर देशभर के जिन राज्यों में प्रदर्शन किया गया. उनमें गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्य शामिल हैं.