दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP Protest In Delhi : MB रोड पर आप का धरना, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार - आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन का असर सड़कों पर दिख रहा है. जिससे आम लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 16, 2023, 1:57 PM IST

आप का धरना

नई दिल्ली:सीबीआई द्वारा दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली के अलग-अलग इलाके में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान इलाके में यातायात भी प्रभावित हो रहा है. तस्वीर राजधानी दिल्ली में मेहरौली बदरपुर रोड की है, जहां पर लाडो सराय रेड लाइट के पास आज सैकड़ों की संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम का कर प्रदर्शन किया.

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ता और दिल्ली के छतरपुर, देवली, अंबेडकरनगर और महरौली के विधायक भी शामिल हुए. इस प्रर्दशन की वजह से करीब आधे घंटे तक जाम देखा गया. इस विरोध प्रदर्शन की वजह से यातायात काफी प्रभावित हुआ है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वही प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और आम आदमी पार्टी के विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. एक बस में उन्हें भरकर पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.

इस मौके पर कई बार आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों में झड़प भी देखने को मिली. इस दौरान साकेत महरौली की पुलिस मौजूद रही और कई बार पुलिसकर्मियों और महिला कार्यकर्ताओं में भी झड़प देखने को मिली. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए, जिससे पुलिस ने उन्हें हटाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इसी बीच आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई काम कर रही है. भाजपा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details