नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मणिपुर हिंसा मामले को लेकर मंगलवार को देश भर में प्रदर्शन करेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से तत्काल दखल देने की मांग की है. दिल्ली आप प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि मणिपुर पिछले तीन महीनों से हिंसा और वहशीपन की आग में दहक रहा है. वहां सरेआम लोगों को मारा-काटा जा रहा है, मकान जलाए जा रहे हैं. महिलाओं के साथ बर्बरता की जा रही है, लेकिन वहां की भाजपा सरकार कुछ करने की बजाय हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है.
ये भी पढ़ें: 2014 में देश में नया वाशिंग पाउडर आया, जिससे हत्या-भ्रष्टाचार जैसे दाग धुल जाते हैंः संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि मणिपुर में पिछले तीन महीनों से हिंसक घटनाएं हो रही हैं. वहां खुलेआम हिंसा का तांडव हो रहा है लेकिन राज्य की बीजेपी सरकार इस पर रोक लगाने के लिए कुछ करने की जगह हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि माहौल को मन को शांत को करने के बजाय वहां की बीजेपी सरकार हिंसा भड़काने का काम कर रही है.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि दो समुदायों के बीच नफरत फैलाई जा रही है. सबसे बड़े दुख और आश्चर्य की बात है कि केंद्र सरकार इस मामले पर ध्यान देने की बजाय मूर्क दर्शक बनी हुई है. मणिपुर में हो रही हिंसा को रोकने में केंद्र सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी मंगलवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से तत्काल इस मामले में दखल देने की मांग भी की है. ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली में आई बाढ़ प्राकृति आपदा नहीं, भाजपा और मोदी सरकार की ओर से प्रायोजित आपदा है: संजय सिंह