नई दिल्ली:मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा देने वाली आम आदमी पार्टी की जनसभा गुरुवार को जंतर मंतर पर हुई. दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा था कि जंतर मंतर पर एक बड़ी सभा होगी. उन्होंने कहा था कि देशभर से उनके कार्यकर्ता आएंगे और मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा मजबूत किया जाएगा, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है. दिल्ली एनसीआर से आप के कार्यकर्ता नदारद रहे. यहां सिर्फ पंजाब के कार्यकर्ता दिखे. कार्यक्रम में पंजाब से आए कार्यकर्ता सांसद, विधायक और मंत्री दिखे. वो भी दोपहर 2 बजे के बाद पहुंचे. सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक स्टेज भी तैयार नहीं हो पाया था.
खास बात यह है कि आप की यह सभा मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर को लेकर था, लेकिन जंतर मंतर पर आप के सभा में कहीं भी इस पोस्टर को नहीं लगाया गया था. जबकि बुधवार को आम आदमी पार्टी ने ही स्वीकार किया था कि पोस्टर उन्होंने लगाए हैं. हालांकि, जंतर मंतर पर होने वाली सभा के स्टेज पर भी बैकग्राउंड में मोदी हटाओ देश बचाओ पोस्टर नहीं दिखा. यहां पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु के सम्मान में देशभक्ति गीतों का संचालन कर पार्टी ने संदेश दिया है कि वह देशभक्त हैं. हालांकि सीएम केजरीवाल के भाषण के बाद पूरी तस्वीर साफ होगी.