दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP Campaign in Delhi : जंतर मंतर पर आप के कार्यक्रम में नहीं दिखा मोदी हटाओ देश बचाओ पोस्टर

राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर परा आम आदमी पार्टी की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पहले बताया गया था कि यह कार्यक्रम मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा देने वाली पोस्टर को लेकर होगा, लेकिन जंतर मतंर पर ऐसा कुछ भी नहीं दिखा.

delhi news
मोदी हटाओ देश बचाओ पोस्टर

By

Published : Mar 23, 2023, 4:47 PM IST

जंतर मंतर पर आप के कार्यक्रम

नई दिल्ली:मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा देने वाली आम आदमी पार्टी की जनसभा गुरुवार को जंतर मंतर पर हुई. दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा था कि जंतर मंतर पर एक बड़ी सभा होगी. उन्होंने कहा था कि देशभर से उनके कार्यकर्ता आएंगे और मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा मजबूत किया जाएगा, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है. दिल्ली एनसीआर से आप के कार्यकर्ता नदारद रहे. यहां सिर्फ पंजाब के कार्यकर्ता दिखे. कार्यक्रम में पंजाब से आए कार्यकर्ता सांसद, विधायक और मंत्री दिखे. वो भी दोपहर 2 बजे के बाद पहुंचे. सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक स्टेज भी तैयार नहीं हो पाया था.

खास बात यह है कि आप की यह सभा मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर को लेकर था, लेकिन जंतर मंतर पर आप के सभा में कहीं भी इस पोस्टर को नहीं लगाया गया था. जबकि बुधवार को आम आदमी पार्टी ने ही स्वीकार किया था कि पोस्टर उन्होंने लगाए हैं. हालांकि, जंतर मंतर पर होने वाली सभा के स्टेज पर भी बैकग्राउंड में मोदी हटाओ देश बचाओ पोस्टर नहीं दिखा. यहां पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु के सम्मान में देशभक्ति गीतों का संचालन कर पार्टी ने संदेश दिया है कि वह देशभक्त हैं. हालांकि सीएम केजरीवाल के भाषण के बाद पूरी तस्वीर साफ होगी.

ये भी पढ़ें :उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, अतीक अहमद के साढ़ू की 300 बीघे जमीन पर चला बुलडोजर

जंतर मंतर पर दोपहर 2 बजे के बाद बड़ा स्टेज लगाया, लेकिन सुबह से यहां पर जो लोग केजरीवाल और पंजाब के भगवंत मान को सुनने के लिए पहुंचे थे, उन्हें निराशा हाथ लगी. क्योंकि किसी को यह जानकारी और समय नहीं बताया गया कि केजरीवाल कब और कितने बजे जंतर मंतर आएंगे. इसलिए भी यहां भीड़ कम हो रही है, लेकिन जैसे ही यह सूचना स्टेज से दी गई कि जल्द ही केजरीवाल और भगवंत मान पहुंच रहे हैं तो लोगों की भीड़ बढ़ी.

ये भी पढ़ें :Crime In Kalaburagi : कलबुर्गी में दिनदहाड़े महिला वकील की बर्बर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details