नई दिल्लीःदिल्ली नगर निगम(एमसीडी) के सदन में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पार्षदों के बीच हुई मारपीट के बाद अब पोस्टर वार शुरू हो गया है. शनिवार सुबह बीजेपी की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें बीजेपी विधायक दुर्गेश पाठक, आतिशी और दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय को दिखाया गया था. इसमें इन्हें खल-नायिका बताया गया था. अब आप ने भी एक पोस्टर जारी किया है जिसमें बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना और पार्षद रेखा गुप्ता को दिखाया गया है. इसमें इन्हें 'बैलेट चोर मचाए शोर' कहा गया है.
सदन में हंगामे के बाद जहां दो दिन के लिए कार्यवाही टाल दी गई है, वहीं अब आप और बीजेपी दोनों पोस्टर वार के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी के पोस्टर के जवाब में शनिवार दोपहर आप ने भी पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में 'बैलेट चोर मचाए शोर' शीर्षक दिया गया है और उसमें बीजेपी के दो सांसदों गौतम गंभीर और मनोज तिवारी की फोटो लगी है. 'आप' इस पोस्टर को सोशल मीडिया के साथ-साथ आम लोगों तक पहुंचा रही है. आप यह भी बताना चाहती है कि सदन में जो कुछ भी हुआ, उसमें बीजेपी की गलती है.