दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP Campaign in Delhi : सांसद ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- AAP का बुलंद होगा झंडा

दिल्ली के जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी की तरफ से मोदी हटाओ देश बचाओ अभियान शुरू किया गया है. इस सभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भगवंत मान शामिल हुए. इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. खास कर पंजाब से आप के कार्यकर्ता बड़ी तादाद में शामिल हुए.

delhi news
मोदी हटाओ देश बचाओ

By

Published : Mar 23, 2023, 7:05 PM IST

मोदी हटाओ देश बचाओ

नई दिल्ली : शहीद दिवस के मौके पर गुरुवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से 'मोदी हटाओ देश बचाओ' अभियान शुरू किया गया है. इस दौरान दिल्ली के जंतर मंतर पर जनसभा भी आयोजित हुई, जिसमें मोदी हटाओ देश बचाओ के जोरदार नारे लगे. जंतर-मंतर पर आयोजित जनसभा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए, तो वहीं जनसभा में मौजूद आप सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी हटाओ देश बचाओ.

वहीं जंतर मंतर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. खास कर पंजाब से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और लोग बड़ी संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहीदी दिवस पर एक जनसभा है. इसके बाद हमने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी बिगुल फूंक दिया. आने वाला चुनाव अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और हमारा नारा है मोदी हटाओ, देश बचाओ. बीजेपी सरकार में लगातार महंगाई बढ़ रही है. सरकार ने महंगाई कम करने का वादा किया था. लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन कोई रोजगार लोगों को नहीं मिला. सारी बड़ी कंपनियों को अडानी और अंबानी के हाथों बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :जम्मू- कश्मीर एंड लद्दाख हाईकोर्ट ने कहा- शराब पर सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार को निर्देश नहीं दे सकते

ईटीवी भारत से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि हम केंद्र सरकार को बताना चाहते हैं कि मोदी सरकार ने किस तरह से गरीबों के साथ धोखा किया है. सरकारी कंपनियों को अडानी और अंबानी के हाथ में बेच दिया है. देश में महंगाई चरम सीमा पर है. आने वाले समय में आम आदमी पार्टी का झंडा बुलंद होगा. लोग दिल्ली की शिक्षा नीति और स्वास्थ्य नीति से प्रभावित है. आने वाले दिनों में केंद्र में बैठी बीजेपी की तानाशाह सरकार भी चली जाएगी.

पंजाब से पहुंचे आप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही. 600 यूनिट लोगों को बिजली फ्री दी जा रही है. जबसे भगवंत मान की सरकार बनी है तब से पंजाब में विकास हो रहा है. आने वाला समय आम आदमी पार्टी की है. बीजेपी की सरकार तानाशाह के रूप में शासन चला रही है, जो इनके खिलाफ बोलता है उन्हें जबरदस्ती जेल में डाला जा रहा है. इसी के खिलाफ हम लोग यहां पर प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. आने वाले समय में देशभर में आप की क्रांति आएगी.

ये भी पढ़ें :Martyr Day 2023 : सीएम केजरीवाल ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details