नई दिल्ली : शहीद दिवस के मौके पर गुरुवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से 'मोदी हटाओ देश बचाओ' अभियान शुरू किया गया है. इस दौरान दिल्ली के जंतर मंतर पर जनसभा भी आयोजित हुई, जिसमें मोदी हटाओ देश बचाओ के जोरदार नारे लगे. जंतर-मंतर पर आयोजित जनसभा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए, तो वहीं जनसभा में मौजूद आप सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी हटाओ देश बचाओ.
वहीं जंतर मंतर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. खास कर पंजाब से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और लोग बड़ी संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहीदी दिवस पर एक जनसभा है. इसके बाद हमने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी बिगुल फूंक दिया. आने वाला चुनाव अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और हमारा नारा है मोदी हटाओ, देश बचाओ. बीजेपी सरकार में लगातार महंगाई बढ़ रही है. सरकार ने महंगाई कम करने का वादा किया था. लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन कोई रोजगार लोगों को नहीं मिला. सारी बड़ी कंपनियों को अडानी और अंबानी के हाथों बेचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें :जम्मू- कश्मीर एंड लद्दाख हाईकोर्ट ने कहा- शराब पर सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार को निर्देश नहीं दे सकते