नई दिल्ली:दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी. स्पेशल जज एमके नागपाल ने यह आदेश दिया है. संजय सिंह की न्यायिक हिरासत खत्म होने वाली थी. इसके बाद उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. इससे पहले 10 नवंबर को कोर्ट ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 24 नवंबर तक के लिए बढ़ाई थी.
वहीं, 10 नवंबर को कोर्ट में पेशी के दौरान संजय सिंह ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है. केजरीवाल की सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं होगी, बल्कि ये लोग उनके साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं.
बता दें, कोर्ट ने 13 अक्टूबर को संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 27 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया था. ज्ञात हो कि 5 अक्टूबर को कोर्ट ने संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक की ईडी हिरासत में भेजा था. सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि दो करोड़ा का लेनदेन दो किश्तों में किया गया. यह लेनदेन संजय सिंह के घर पर हुआ था. इसकी पुष्टि दिनेश अरोड़ा ने की थी. बता दें कि ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.
संजय सिंह पर शराब घटाला मामले में आरोपः बता दें कि संजय सिंह AAP के दूसरे बड़े नेता हैं, जिनको ED ने दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया इस मामले में जेल में फरवरी से बंद हैं.