दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

APP attack on PM Modi: संजय सिंह ने पुराना वीडियो जारी कर किया हमला, जानिए किस बयान पर आए पीएम निशाने पर - सीबीआई की तारीफ के बाद आप का मोदी पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह में जांच एजेंसी की जमकर तारीफ की. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने भी एक वीडियो जारी कर उनको निशाने पर लिया. इसमें मोदी ने तब सीबीआई को तोता कहा था. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज आप सीबीआई की तारीफ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह आपके इशारे पर काम कर रही है?

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 3, 2023, 5:12 PM IST

राज्यसभा सांसद संजय सिंह

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आम आदमी पार्टी लगातार आरोपों की बौछार कर रही है. नरेंद्र मोदी की डिग्री और उन्हें कम पढ़ा लिखा होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है. आप ने सोमवार को पीएम का एक पुराना वीडियो जारी कर उन पर निशाना साधा. दरअसल, पीएम मोदी सोमवार को सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने सीबीआई की जमकर तारीफ की. मोदी ने कहा कि लोगों को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई एक ब्रांड के तौर पर सामने आईं है. मोदी ने सीबीआई की खूब तारीफ की.

इसी पर आम आदमी पार्टी ने चुटकी ली. आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम का एक पुराना वीडियो जारी कर उन पर निशाना साधा है. संजय ने कहा कि आज सीबीआई के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सीबीआई के बखान में बड़े-बड़े कसीदे, बड़ी बड़ी तारीफों के पूल बांध दिए. ऐसे में यह सोचना बेहद जरूरी हो गया है कि पीएम मोदी जो सीबीआई की तारीफ कर रहे हैं, वह सीबीआई की कार्यशैली की वजह से कर रहे हैं या फिर सीबीआई उनके अनुसार, काम कर रही है. इसलिए तारीफ कर रहे हैं. अब आप पीएम का पुराना वीडियो देखिए जिसमें वह सीबीआई के लिए क्या कह रहे हैं.

संजय ने पीएम का पुराना वीडियो जारी कियाःसंजय सिंह ने मीडिया के सामने पीएम का एक पुराना वीडियो जारी किया. वीडियो में पीएम एक कार्यक्रम के दौरान कह रहे हैं कि सीबीआई कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन बन गई है. उन्होंने कहा कि उस दौरान उच्च न्यायालय ने भी कहा था कि सीबीआई सरकार का तोता बन गई है. उन्होंने कहा कि आज यही हो रहा है. सीबीआई मोदी सरकार का तोता बन गई है. सीबीआई पर दबाव बनाकर सरकार गिराने से लेकर जबरन झूठे केस बनाकर नेताओं को जेल में डाला जा रहा है.

आपके इशारे पर करती है काम, इसलिए अच्छीः उन्होंने कहा कि एक भी उदाहरण नहीं मिलेगा, जब सीबीआई के दफ्तर को सील किया गया. लेकिन 2018 में बीजेपी की सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर आलोक वर्मा को दफ्तर से बाहर कर दिया और उनके दफ्तर को सील कर दिया गया. क्योंकि वह राफेल मामले की जांच कर सकते थे. आज तक उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है. मैं पूछना चाहता हूं पीएम मोदी से. सीबीआई आज आपके इशारे पर नाच रही है तो सीबीआई आपके लिए अच्छी हो जाती है. कहते हैं सीबीआई ने काले धन पर कारवाई की, नीरवा मोदी, विजय माल्या, जैसे अन्य लोगो पर सीबीआई ने क्या करवाई की जनता को भी बताए.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, 17 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ेगा

मनीष सिसोदिया को बढ़ी हिरासत, संजय बोले कानूनी प्रक्रियाः दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली है. शराब घोटाला में अभी उन्हें जेल में ही रहना होगा. कोर्ट ने 17 अप्रैल तक उनकी हिरासत बढ़ाई है.इस पर संजय ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है.

ये भी पढ़ेंः ट्रेन में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट करें बहाल.. सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

ABOUT THE AUTHOR

...view details