नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आम आदमी पार्टी लगातार आरोपों की बौछार कर रही है. नरेंद्र मोदी की डिग्री और उन्हें कम पढ़ा लिखा होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है. आप ने सोमवार को पीएम का एक पुराना वीडियो जारी कर उन पर निशाना साधा. दरअसल, पीएम मोदी सोमवार को सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने सीबीआई की जमकर तारीफ की. मोदी ने कहा कि लोगों को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई एक ब्रांड के तौर पर सामने आईं है. मोदी ने सीबीआई की खूब तारीफ की.
इसी पर आम आदमी पार्टी ने चुटकी ली. आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम का एक पुराना वीडियो जारी कर उन पर निशाना साधा है. संजय ने कहा कि आज सीबीआई के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सीबीआई के बखान में बड़े-बड़े कसीदे, बड़ी बड़ी तारीफों के पूल बांध दिए. ऐसे में यह सोचना बेहद जरूरी हो गया है कि पीएम मोदी जो सीबीआई की तारीफ कर रहे हैं, वह सीबीआई की कार्यशैली की वजह से कर रहे हैं या फिर सीबीआई उनके अनुसार, काम कर रही है. इसलिए तारीफ कर रहे हैं. अब आप पीएम का पुराना वीडियो देखिए जिसमें वह सीबीआई के लिए क्या कह रहे हैं.
संजय ने पीएम का पुराना वीडियो जारी कियाःसंजय सिंह ने मीडिया के सामने पीएम का एक पुराना वीडियो जारी किया. वीडियो में पीएम एक कार्यक्रम के दौरान कह रहे हैं कि सीबीआई कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन बन गई है. उन्होंने कहा कि उस दौरान उच्च न्यायालय ने भी कहा था कि सीबीआई सरकार का तोता बन गई है. उन्होंने कहा कि आज यही हो रहा है. सीबीआई मोदी सरकार का तोता बन गई है. सीबीआई पर दबाव बनाकर सरकार गिराने से लेकर जबरन झूठे केस बनाकर नेताओं को जेल में डाला जा रहा है.