दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिसोदिया के खिलाफ सबूत नहीं, पीएम मोदी उन्हें अपराधी बनाने का प्रयास कर रहे हैं: संजय सिंह

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन पीएम मोदी सिसोदिया को जबरन अपराधी बनाने के लिए अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 5, 2023, 10:35 PM IST

नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के दर्द से अभी तक आम आदमी पार्टी उभर नहीं पाई है. इसका जीता जागता सबूत है रविवार का दिन. इस दिन एक आप नेताओं द्वारा भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र पर हमला बोला गया. आप नेताओं के निशाने पर सबसे आगे पीएम मोदी रहे, और उन पर आप नेता लगातार हमला करते रहे. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन पीएम मोदी सिसोदिया को जबरन अपराधी बनाने के लिए अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

सीबीआई पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई जबरन मनीष को अपराधी बनाने पर तुली है, क्योंकि सीबीआई की चार्जशीट में सिसोदिया पर कोई आरोप नहीं है. अब आप खुद सोचिए जब चार्जशीट में कोई आरोप नहीं है तो उन्हें गिरफ्तार क्यों किया गया. यह दिखाता है कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से पीएम इतना डर गए हैं कि सीबीआई पर जबरन दबाव बनाकर झूठा केस बनाकर सिसोदिया को गिरफ्तार कर दिया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा एमएलए के बेटे के पास 6 करोड़ रिश्वत मिली है. उसके ऊपर क्या कार्रवाई हुई हिमंत बिस्वा सरमा, शुभेंदु अधिकारी और नारायण राणे आदि भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होकर हरिश्चंद्र हो जाते हैं. जल्द जवाब मिलेगा.

दो चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं:आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सच की जीत होगी और सिसोदिया जल्द बाहर आएंगे. उन्होंने कहा कि सीबीआई की दो चार्जशीट दाखिल हुई. पहली में किसी गवाह ने नहीं कहा कि सिसोदिया ने कहीं से भी साजिश ली. दूसरी में कहीं मनीष सिसोदिया का नाम नहीं लिखा. दोनों चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं, लेकिन हम सभी जानते हैं कि आज सिसोदिया गिरफ्तार हैं. भाजपा वाले ऐसी राजनीति करते हैं.

ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi London Speech : राहुल गांधी अब बोले- भारत को चीन से सतर्क रहना जरूरी

सिसोदिया जैसा हाल किसी के साथ भी हो सकता हैःआप विधायक और प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि आज मनीष सिसोदिया को मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है. यह हाल देश के किसी अन्य नागरिक के साथ भी हो सकता है. आतिशी ने कहा कि भ्रष्टाचार का एक रुपए तक का सबूत नहीं है, लेकिन सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया. अब उन्हें कस्टडी में झूठे कबूलनामे के लिए सीबीआई मेंटली टॉर्चर कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Crude Oil Import From Russia : पश्चिमी देशों को भारत ने किया 'अनसुना', रूस से हर रोज खरीद रहा 16 लाख बैरल कच्चा तेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details