नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के दर्द से अभी तक आम आदमी पार्टी उभर नहीं पाई है. इसका जीता जागता सबूत है रविवार का दिन. इस दिन एक आप नेताओं द्वारा भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र पर हमला बोला गया. आप नेताओं के निशाने पर सबसे आगे पीएम मोदी रहे, और उन पर आप नेता लगातार हमला करते रहे. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन पीएम मोदी सिसोदिया को जबरन अपराधी बनाने के लिए अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
सीबीआई पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई जबरन मनीष को अपराधी बनाने पर तुली है, क्योंकि सीबीआई की चार्जशीट में सिसोदिया पर कोई आरोप नहीं है. अब आप खुद सोचिए जब चार्जशीट में कोई आरोप नहीं है तो उन्हें गिरफ्तार क्यों किया गया. यह दिखाता है कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से पीएम इतना डर गए हैं कि सीबीआई पर जबरन दबाव बनाकर झूठा केस बनाकर सिसोदिया को गिरफ्तार कर दिया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा एमएलए के बेटे के पास 6 करोड़ रिश्वत मिली है. उसके ऊपर क्या कार्रवाई हुई हिमंत बिस्वा सरमा, शुभेंदु अधिकारी और नारायण राणे आदि भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होकर हरिश्चंद्र हो जाते हैं. जल्द जवाब मिलेगा.
दो चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं:आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सच की जीत होगी और सिसोदिया जल्द बाहर आएंगे. उन्होंने कहा कि सीबीआई की दो चार्जशीट दाखिल हुई. पहली में किसी गवाह ने नहीं कहा कि सिसोदिया ने कहीं से भी साजिश ली. दूसरी में कहीं मनीष सिसोदिया का नाम नहीं लिखा. दोनों चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं, लेकिन हम सभी जानते हैं कि आज सिसोदिया गिरफ्तार हैं. भाजपा वाले ऐसी राजनीति करते हैं.