नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की चार्जशीट में आप सांसद संजय सिंह का फिर से नाम आया है. संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल सिंह के नाम की जगह संजय सिंह नाम लिखा गया. जब मैंने नोटिस भेजने और छवि खराब करने का आरोप लगाया तो ईडी ने अपनी गलती पर माफी मांगी. इतिहास में पहली बार हुआ जब ईडी ने चार्जशीट में गलती की.
दरअसल, आप सांसद संजय सिंह ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि ईडी ने एक बार फिर चार्जशीट में मेरा नाम लिखा है. इसमें आरोप लगाया गया है कि संजय सिंह ने अपने करीबी विवेक त्यागी को अमित अरोड़ा के बिजनेस में हिस्सेदारी देने की बात कही और आगे मनीष सिसोदिया से अमित के काम के लिए मुलाकात करवाई. 2020 में अमित अरोड़ा और दिनेश अरोड़ा ने आप सांसद संजय सिंह से उनके घर जाकर मुलाकात की थी.
उन्होंने यह भी कहा कि कि दिनेश ने अमित को संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगी टीम सदस्य विवेक कुमार त्यागी से मिलवाया. इस बैठक में अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, सर्वेश मिश्रा, अजीत त्यागी, संजय सिंह और विवेक त्यागी उपस्थित थे. उन्होंने अमित अरोड़ा के शराब के कारोबार के बारे में चर्चा की और संजय सिंह ने उनसे कहा कि अगर वह अमित अरोड़ा के व्यवसाय में अपने करीबी लोगों/कर्मचारियों को शामिल कर सकते हैं तो वह बदले में आगे की चर्चा के लिए अमित को मनीष सिसोदिया के पास ले जाएंगे.