दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ED Vs Sanjay Singh: ईडी की चार्जशीट में फिर आया संजय सिंह का नाम, कहा- फिर से जांच एजेंसी ने मांगी माफी - दिल्ली की ताजा खबरें

आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ईडी की चार्जशीट में फिर से मेरा नाम आया है. जब छवि खराब करने को लेकर नोटिस भेजने की बात की, तो ईडी ने उससे माफी मांगी.व उन्होंने कहा कि जिस चार्जशीट के आधार पर मेरे सहयोगियों के घर पर छापेमारी की गई, उसमें लिखी सारी बातें झूठी और फर्जी हैं.

Sanjay Singh name reappears in ED charge sheet
Sanjay Singh name reappears in ED charge sheet

By

Published : May 31, 2023, 1:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की चार्जशीट में आप सांसद संजय सिंह का फिर से नाम आया है. संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल सिंह के नाम की जगह संजय सिंह नाम लिखा गया. जब मैंने नोटिस भेजने और छवि खराब करने का आरोप लगाया तो ईडी ने अपनी गलती पर माफी मांगी. इतिहास में पहली बार हुआ जब ईडी ने चार्जशीट में गलती की.

दरअसल, आप सांसद संजय सिंह ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि ईडी ने एक बार फिर चार्जशीट में मेरा नाम लिखा है. इसमें आरोप लगाया गया है कि संजय सिंह ने अपने करीबी विवेक त्यागी को अमित अरोड़ा के बिजनेस में हिस्सेदारी देने की बात कही और आगे मनीष सिसोदिया से अमित के काम के लिए मुलाकात करवाई. 2020 में अमित अरोड़ा और दिनेश अरोड़ा ने आप सांसद संजय सिंह से उनके घर जाकर मुलाकात की थी.

उन्होंने यह भी कहा कि कि दिनेश ने अमित को संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगी टीम सदस्य विवेक कुमार त्यागी से मिलवाया. इस बैठक में अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, सर्वेश मिश्रा, अजीत त्यागी, संजय सिंह और विवेक त्यागी उपस्थित थे. उन्होंने अमित अरोड़ा के शराब के कारोबार के बारे में चर्चा की और संजय सिंह ने उनसे कहा कि अगर वह अमित अरोड़ा के व्यवसाय में अपने करीबी लोगों/कर्मचारियों को शामिल कर सकते हैं तो वह बदले में आगे की चर्चा के लिए अमित को मनीष सिसोदिया के पास ले जाएंगे.

ED तीन बार माफी मांग चुकी हैः आप सांसद ने कहा कि ईडी तीन बार मुझसे गलती की माफी मांग चुकी है. अब ईडी की एक और चार्जशीट सामने आई है. उन्होंने कहा, 'अमित अरोड़ा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है और अब उससे ही मेरे खिलाफ ईडी को बयान दिलवाया गया है. इससे पहले, अमित अरोड़ा 10 बार बयान दे चुका है, तब उसने कहीं मेरा नाम नहीं लिया था. चार्जशीट में सारी झूठी बातें लिखी गई हैं और इसी आधार पर मेरे सहयोगियों पर छापेमारी की गई थी. अमित अरोड़ा का जो बयान लिया गया उसका शराब नीति से कोई लेना-देना ही नहीं है.'

यह भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam: सिसोदिया ने दिल्ली शराब घोटाले में पैसे लिए, ED ने पहली बार चार्जशीट में दी जानकारी

संजय सिंह ने कहा कि इस मामले में जितने भी तथ्य सामने आते जाएंगे, मैं हर तथ्य को लेकर कानूनी कार्रवाई करूंगा. इस मामले में दूसरा तथ्य भी सामने आया है, जिसमें फर्जी, बेबुनियाद और झूठी बातें लिखी गई हैं. इसमें जिस दिनेश अरोड़ा का नाम लिखा गया है कि वह मेरे साथ गया था, वह खुद इस बात से इनकार कर रहा है. वहीं अमित अरोड़ा के बयान में ऐसी बातें लिखी गई हैं, जिसका शराब नीति से कोई लेना-देना नहीं है. इसके बावजूद इसे आधार बनाकर हमारे सहयोगियों के यहां छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-सौरभ भारद्वाज बोले- अपमान का बदला लेने के लिए संजय सिंह के सहयोगी के घर पर पड़ा ईडी का छापा

ABOUT THE AUTHOR

...view details