दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राज्यसभा में सांसद संजय सिंह ने दिया जीरो आवर नोटिस - zero hour notice

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में 'एक सांसद के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने' पर शून्यकाल नोटिस दिया है.

AAP MP Sanjay Singh
राज्यसभा में सासंद संजय सिंह

By

Published : Sep 16, 2020, 10:45 AM IST

नई दिल्ली: राज्यसभा में आज तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. संसद के मानसून सत्र में कोरोना महामारी के मद्देनजर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. राज्यसभा की कार्यवाही से पहले आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने शून्यकाल (जीरो आवर) नोटिस दिया.

सांसद संजय सिंह ने दिया शून्य काल नोटिस

सांसद शून्यकाल में महत्वपूर्ण मुद्दों को अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन के लिए उठा सकते हैं. इसी को लेकर सांसद संजय सिंह ने शून्य काल के लिए नोटिस दिया है. नोटिस में उन्होंने कहा कि उन्हें एक सांसद के कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोका जा रहा है.

भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा की संभावना

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन से जारी तनाव पर राज्यसभा में बयान दे सकते हैं. उन्होंने इससे पहले मंगलवार को लोकसभा में बयान दिया था और कहा था कि सेना और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

साथ ही आज उच्च सदन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के बयान पर चर्चा होगी. मंगलवार को डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना महामारी और सरकार के कदमों पर बयान दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details