नई दिल्ली: राज्यसभा में आज तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. संसद के मानसून सत्र में कोरोना महामारी के मद्देनजर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. राज्यसभा की कार्यवाही से पहले आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने शून्यकाल (जीरो आवर) नोटिस दिया.
सांसद संजय सिंह ने दिया शून्य काल नोटिस
सांसद शून्यकाल में महत्वपूर्ण मुद्दों को अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन के लिए उठा सकते हैं. इसी को लेकर सांसद संजय सिंह ने शून्य काल के लिए नोटिस दिया है. नोटिस में उन्होंने कहा कि उन्हें एक सांसद के कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोका जा रहा है.