नई दिल्ली/लखनऊ : एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय की अदालत में बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पेश हुए. संजय सिंह अपने खिलाफ हजरतगंज थाने में आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 501 व 501(1) में दर्ज मुकदमे के संबंध में पेश हुए.
इस वजह से दर्ज की गई एफआईआर
राज्य सरकार पर एक जाति विशेष को महत्व देने का आरोप लगाने सम्बंधी बयान के बाद संजय सिंह पर उक्त एफआईआर दर्ज की गई थी. बुधवार को कोर्ट में पेश संजय सिंह ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित उनकी गिरफ्तारी पर रोक सम्बंधी आदेश की प्रति एक प्रार्थना पत्र के साथ दाखिल की. कोर्ट ने उक्त प्रार्थना पत्र को रिकॉर्ड पर लेते हुए मामले में अगली सुनवाई के लिए 10 मार्च की तिथि नियत की है.
ये भी पढ़ें:-कैब ड्राइवर ने की केजरीवाल सरकार की तारीफ, मनीष सिसोदिया ने शेयर किया वीडियो