नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा किमोदी अडानी के मुद्दे पर जब संसद में विपक्ष के नेता आवाज उठाते हैं तो सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है. जब विपक्ष के नेता मोदी अडानी के घोटाले पर जेपीसी से जांच की मांग करते हैं तो सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है. लेकिन वे हमें बोलने से रोक नहीं सकते हैं.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को मोदी अदानी के घोटाले पर नई सीरीज यानी कि नया खुलासा किया है. संजय ने सीधे तौर पर मोदी पर आरोप लगाया कि साल 2015 में मोदी ने देश के 28 करोड़ लोगों का भविष्य अडानी के हाथों में दे दिया. संजय ने कहा कि मोदी में बड़ी चलाकी से देश की जनता का पैसा जो वह अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए जोड़ रहे थे, वह पैसा अडानी की कंपनी में लगा दिया गया. संजय सिंह ने कहा कि देश के सरकारी, प्राइवेट कर्मचारियों के पीएफ का पैसा अडानी की दो कंपनियों में लगा दिया गया.
अडानी के दिया इतना पैसाःआप सांसद संजय सिंह ने कहा कि मोदी ने देश के 28 करोड़ लोगों के पीएफ का 1 लाख 57 हजार करोड़ रुपए अडानी को दिया, जिससे अदानी पोर्ट और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर खरीदे गए. संजय ने कहा कि जब मैं सुबह वॉक पर निकलता हूं तो मुझे काफी बुजुर्ग लोग मिलते हैं जो मोदी का समर्थन करते हैं. मैं आज यहां से उन बुजुर्गों को कहना चाहता हूं कि आप देख लीजिए और समझ लीजिए कि आपके पीएफ का पैसा मोदी ने कहां से कहां लगा दिया.