नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा समन आदेश के अपीलों को खारिज करने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट का रूख किया है. उन्होंने याचिका दायर कर ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी. राघव चढ्ढा को मानहानि मामले में ट्रायल कोर्ट ने समन जारी किया था और सेशन कोर्ट ने समन आदेश को बरकरार रखा था.
सोमवार को मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राघव चड्ढा को अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने को कहा. न्यायमूर्ति स्वर्णकांता शर्मा ने याचिका में अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने को कहा. मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी. ट्रायल कोर्ट ने भाजपा नेता छैला बिहारी गोस्वामी द्वारा दायर मानहानि की शिकायत पर समन जारी किया था. उन्होंने दावा किया था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए गए बयानों के माध्यम से उन्हें सार्वजनिक रूप से बदनाम किया गया है. ये बयान भाजपा द्वारा नियंत्रित या शासित उत्तरी एमसीडी से संबंधित लगभग 2400-2500 करोड़ रुपये के धन के कथित दुरुपयोग से संबंधित हैं.
ये भी पढ़ें:विक्टिम कार्ड खेलने में राघव चड्ढा और AAP माहिर, सांसद का रवैया चौंकाने वाला: बांसुरी स्वराज