नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि देश में इमरजेंसी के जैसे हालात बन गए हैं. उन्होंने कहा कि, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के 80 फीसद नेतृत्व को पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जो इमरजेंसी में किया था, वही आज केंद्र की मोदी सरकार भी कर रही है.
उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, संगठन का काम देखने वाले आदिल अहमद खान, दर्जनों विधायक और चुने हुए पार्षदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. हिरासत 1-2 घंटे की होती है. लेकिन सभी नेताओं को हिरासत में लिए हुए अब करीब 24 घंटे हो गए हैं. इतनी देर तक किसी को हिरासत में रखना भी गैर कानूनी है.
आप विधायक ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर वही कहानी है जो सीबीआई मई 2022 से सुना रही है. ऐसे में अचानक मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की क्या जरूरत पड़ गई? क्या वे देश छोड़कर भाग रहे थे? क्या वह किसी सबूत को नष्ट कर रहे थे? पिछले 8 माह से उनके पास मौका था. उन्हें सिसोदिया के खिलाफ कोई नया सबूत भी नहीं मिला है. सभी फाइलें और नोटिंग सीबीआई के पास है. सबसे बड़ी बात यह है कि, वह कह रहे हैं जो पॉलिसी बनाई गई उसमें भ्रष्टाचार हुआ है. इसपर आप का कहना है कि इस पॉलिसी को तत्कालीन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अप्रूव किया था, जिनको केंद्र सरकार ने नियुक्त किया था. ऐसे में 10 माह से सीबीआई क्या कर रही है?