नई दिल्ली:राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने कोरोना से जंग जीत चुके एक शख्स का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ये वीडियो ट्विटर के माध्यम से शेयर करते हुए परविंदर सिंह नाम के शख्स के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और कोरोना से जंग जीतने पर उन्हें शुभकामनाएं दी.
दरअसल इस वीडियो में नजर आ रहा शख्स, आप विधायक राघव चड्ढा के विधानसभा क्षेत्र राजेंद्र नगर का रहने वाला है. राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के बुद्ध नगर निवासी परविंदर सिंह ने इस वीडियो में दिल्ली सरकार का धन्यवाद किया है.