नई दिल्ली :द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को किया. उद्घाटन कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किया गया था. इस पर दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी भड़क गई. मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आलोचना की. वहीं, सांसद संजय सिंह और विधायक दुर्गेश पाठक ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर अपनी बातें कही.
आतिशी ने कहा कि दो किलोमीटर की मेट्रो लाइन के उद्घाटन में CM अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाना. छोटी मानसिकता का उदाहरण है. दिल्ली मेट्रो में 50% पैसा राज्य सरकार का लगता है. वहीं, सांसद संजय सिंह ने लिखा है, 'मोदी जी आपने राजनीति की न्यूनतम मर्यादा भी समाप्त कर दी है जिस दिल्ली मेट्रो में 50 % पैसा दिल्ली की सरकार ने लगाया है उसके उद्घाटन समारोह में CM को आमंत्रित न करना आपकी दुर्भावना भरी सोच को उजागर करता है.'
दुर्गेश ने अपने X अकाउंट पर लिखा है कि "आज प्रधानमंत्री जी दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के एक्सटेंशन का उद्घाटन कर रहे हैं. पूरी दुनिया को पता है कि दिल्ली मेट्रो में 50% हिस्सेदारी दिल्ली सरकार की होती है और 50% हिस्सेदारी केन्द्र सरकार की होती है. लेकिन मोदी जी माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के काम की राजनीति से इतना घबराए हुए हैं कि उन्होंने केजरीवाल जी को उद्घाटन में बुलाया तक नहीं". उन्होंने आगे लिखा है कि "मोदी जी देश क्या इस तरह से आगे बढ़ेगा ?".