दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Airport Express Line के एक्सटेंशन उद्घाटन में CM केजरीवाल को नहीं बुलाने पर छलका AAP का दर्द

द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार के उद्घाटन कार्यक्रम में CM अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाने पर AAP ने निशाना साधा है. मंत्री आतिशी, AAP सासंद संजय सिंह और विधायक दुर्गेश पाठक ने प्रधानमंत्री की आलोचना की है. पढ़ें उन्होंने क्या-क्या कहा...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 17, 2023, 2:31 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 3:36 PM IST

नई दिल्ली :द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को किया. उद्घाटन कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किया गया था. इस पर दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी भड़क गई. मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आलोचना की. वहीं, सांसद संजय सिंह और विधायक दुर्गेश पाठक ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर अपनी बातें कही.

आतिशी ने कहा कि दो किलोमीटर की मेट्रो लाइन के उद्घाटन में CM अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाना. छोटी मानसिकता का उदाहरण है. दिल्ली मेट्रो में 50% पैसा राज्य सरकार का लगता है. वहीं, सांसद संजय सिंह ने लिखा है, 'मोदी जी आपने राजनीति की न्यूनतम मर्यादा भी समाप्त कर दी है जिस दिल्ली मेट्रो में 50 % पैसा दिल्ली की सरकार ने लगाया है उसके उद्घाटन समारोह में CM को आमंत्रित न करना आपकी दुर्भावना भरी सोच को उजागर करता है.'

दुर्गेश ने अपने X अकाउंट पर लिखा है कि "आज प्रधानमंत्री जी दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के एक्सटेंशन का उद्घाटन कर रहे हैं. पूरी दुनिया को पता है कि दिल्ली मेट्रो में 50% हिस्सेदारी दिल्ली सरकार की होती है और 50% हिस्सेदारी केन्द्र सरकार की होती है. लेकिन मोदी जी माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के काम की राजनीति से इतना घबराए हुए हैं कि उन्होंने केजरीवाल जी को उद्घाटन में बुलाया तक नहीं". उन्होंने आगे लिखा है कि "मोदी जी देश क्या इस तरह से आगे बढ़ेगा ?".

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का कहना है कि इस लाइन पर सामान्य यात्री दोपहर तीन बजे से यात्रा कर सकेंगे. इस लाइन पर मेट्रो परिचालन शुरू होने से नयी दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24.9 किलोमीटर हो गई. अधिकारियों ने कहा कि नया स्टेशन द्वारका में शहरी संपर्क बढ़ाएगा और केंद्रीय दिल्ली से आईआईसीसी तक यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा.

रविवार से दिल्ली मेट्रो भी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अपनी ट्रेनों की परिचालन गति को 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटे कर दिया है . नयी दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे. पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के जरिये नयी दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 के बीच की दूरी तय करने में करीब 22 मिनट का समय लगता था जो घटकर अब करीब 19 मिनट रह गया है .

ये भी पढ़ें :IICC Inauguration : पीएम मोदी ने यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्धाटन किया

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो में महिला यात्री ने पीएम मोदी को संस्कृत में दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं

Last Updated : Sep 17, 2023, 3:36 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details