दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी का हाल! MCD ने उजाड़ा आशियाना, MLA ने फुटपाथ पर लगवा दिया टेंट - uttamnaga

उत्तम नगर इलाके की कृष्णा बस्ती (काली बस्ती) में एमसीडी ने कुछ दिन पहले 17 झुग्गियां तोड़ दी थी. जिसके बाद एमएलए महेंद्र यादव ने पीड़ित लोगों के लिए टेंट लगवाकर उन्हें आश्रय प्रदान किया.

उत्तम नगर इलाके की कृष्णा बस्ती

By

Published : Jul 15, 2019, 9:26 PM IST

नई दिल्ली: एमसीडी ने ट्रैफिक जाम का हवाला देते हुए काली बस्ती की 17 झुग्गियों को तोड़ दिया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों को सड़क पर रहना पड़ रहा था, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी हो रही थी.

विधायक महेंद्र यादव ने लगवाए टेंट

फुटपाथ पर लगवाया टेंट
लोगों ने बताया कि उन्हें बिना किसी विकल्प और व्यवस्था के वहां से भगा दिया गया, जिसके कारण उनका रोजगार और घर उनसे छिन गया. लोगों ने बताया कि वहां के विधायक महेंद्र यादव ने उन लोगों के रहने के लिए फुटपाथ पर टेंट की व्यवस्था की.

'रोड पर रहने में खतरा है'
बस्ती निवासी रचना ने बताया कि उन्हें डर है कि बच्चे रोड पर जाएंगे और कहीं एक्सिडेंट ना हो जाए. साथ में रिंग रोड है जहां हर वक्त गाड़ियां आती जाती रहती हैं. वहां के लोगों का कहना है कि सरकार के इस बर्ताव से लोकतंत्र की इज्जत दाव पर लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details