दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Assembly Session: विधानसभा में अल्पकालिक चर्चा में ED और CBI पर बरसे AAP विधायक - DELHI Excise Policy Case

आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है. मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर दिल्ली सरकार को बर्बाद करने की साजिश रच रही हैं.

ED और CBI  पर बरसे AAP विधायक
ED और CBI पर बरसे AAP विधायक

By

Published : Apr 17, 2023, 3:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में अल्पकालिक चर्चा में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर तमाम विधायकों ने अपनी बात रखी. इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सीबीआई और ईडी पर जमकर हमला किया. आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि प्रधानमंत्री 18 घंटे काम करते हैं. शायद बीजेपी वालों को पता नहीं है कि दीमक भी अपना काम 24 घंटे करता है, लेकिन वह विकास का नहीं, बल्कि विनाश का काम करता है. ठीक इसी तरह प्रधानमंत्री भी विनाश का काम करते हैं. वह ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर लोगों से केजरीवाल के खिलाफ नाम लेने को कहते हैं.

ED और CBI पर बरसे AAP विधायक

दिल्ली सरकार को गिराने का षड्यंत्र:आम आदमी पार्टी के विधायक भावना गौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर दिल्ली सरकार को परेशान कर रही है. केंद्र में बैठी भाजपा सरकार कानून का दुरुपयोग करने वाली सरकार है. भावना ने कहा कि 16 अप्रैल को केजरीवाल को सीबीआई मुख्यालय में बुलाना प्रधानमंत्री बनने के विषय में यह उनका पहला कदम है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को कैसे खत्म किया जाए. कैसे बर्बाद किया जाए. उसके लिए इस प्रकार के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. इसके लिए सिर्फ और सिर्फ केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेवार है.

ये भी पढ़ें:Delhi Excise Policy: सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 1 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

दिल्ली से संबंधित मामलों पर होनी चाहिए थी चर्चा: विधानसभा में अल्पकालिक चर्चा की जिस तरह से शुरुआत हुई. इस पर बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि चर्चा उन विषयों पर हो रही थी, जो दिल्ली से संबंधित नहीं है. उन्होंने कहा कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया. उस पर दिल्ली से संबंधित मामलों पर चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन सदन में मुख्य विषय से हटकर चर्चा हुई.

बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली के अंदर जो शराब घोटाला हुआ है उस पर चर्चा होनी चाहिए थी. वास्तव में यह सदन नियम और संविधान से चलता है. सदन की अपनी मर्यादा होती है. केजरीवाल सरकार द्वारा जिस प्रकार से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया. उसमें ना तो नियमों का ध्यान रखा गया, ना ही संविधान का.

ये भी पढ़ें:Delhi Assembly Session: एक दिवसीय सत्र पर एलजी ने उठाए सवाल, आप ने भी साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details