नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी विधायक दुर्गेश पाठक केजरीवाल मॉडल को पेश करने के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले ग्लोबल समिट में हिस्सा लेंगे. समिट में वह दिल्ली में केजरीवाल सरकार के मॉडल को पेश करेंगे, जिसे दुनिया के 85 देश के प्रतिनिधि समझेंगे. ग्लोबल समिट में प्रतिष्ठित शहरों के कामों की चर्चा होगी, जिसमें दिल्ली के शिक्षा, चिकित्सा व अन्य बेहतर कार्यों को विश्व पटल पर रखा जाएगा.
दरअसल, यूरोपियन यूनियन और अमेरिकी सरकार की ओर से ग्लोबल समिट का आयोजन कराया जाता है. यह आयोजन इस बार 19 से 21 सितंबर तक अमेरिका के न्यूयॉर्क में होगा. इसमें विश्व के 85 देश के प्रतिनिधि शामिल होंगे. तीन दिवसीय इस ग्लोबल समिट में विश्व के प्रतिष्ठित शहरों में हुए बेहतर कार्यों पर चर्चा की जाएगी, जिससे विभिन्न देश के प्रतिनिधि, कार्यों की जानकारी हासिल कर अपने-अपने देश में काम करेंगे.
समिट में आप विधायक हिस्सा लेने जाएंगे और दिल्ली में हुए बेहतर कार्यों और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल को प्रस्तुत करेंगे. इस बात से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक में खुशी की लहर है. इसके लेकर आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की है.