दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ एमसीडी: आप विधायक और तीन पार्षदों को मेयर ने किया सस्पेंड - आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी

aap-mla-dragged-out-from-ndmc
मेयर ने आप विधायक और तीन पार्षदों को किया सस्पेंड

By

Published : Feb 10, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 9:12 PM IST

18:16 February 10

नॉर्थ एमसीडी: मेयर ने AAP विधायक और तीन पार्षदों को किया सस्पेंड

आप विधायक और पार्षदों को घसीटकर निकाला बाहर

17:52 February 10

आज नॉर्थ एमसीडी सदन में जमकर हंगामा हुआ. आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को सदन से मार्शलों ने घसीट कर बाहर निकाल दिया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि हम उनके भ्रष्टाचार का खुलासा कर रहे थे, जिससे उन्हें मिर्ची लग गई.

नई दिल्ली: आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को नॉर्थ एमसीडी के सदन से  मार्शलों ने घसीट कर बाहर निकाला. बजट सत्र में आप पार्षद और विधायक के द्वारा किया जा रहा था जबरन हंगामा.  मेयर के आदेश के बाद हुई कार्रवाई. अखिलेश पति त्रिपाठी वर्तमान समय में मॉडल टाउन से विधायक हैं. 

इनको भी निकाला बाहर

अखिलेश पति त्रिपाठी के अलावा नेता विपक्ष विकास गोयल, पार्षद अजय शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार को भी मार्शलों ने सदन से घसीट कर बाहर निकाला. पूरे देश के नगर निगमों 488 करोड़ मिलता है, वो दिल्ली को क्यों नहीं दिया गया. 

प्रश्न उठाने पर लगी मिर्ची

अखिलेश पति ने कहा कि उन्होंने प्रश्न उठाया कि पिछले 10 साल का 12 हजार करोड़ रुपये बुक में क्यों नहीं लिखा गया जिसको लेकर बीजेपी को मिर्ची लग गई. उन्होंने कहा कि 2690 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार निगम को दिया है. उन्होंने कहा कि एमसीडी के नेता दिल्ली की जनता के सामने बेनकाब हो रहे थे, जिसके चलते उनका माइक बंद कर दिया गया और उनकी आवाज दबाने की कोशिश की गई, लेकिन वो आम आदमी की आवाज नहीं दबा पाएंगे.

मेयर ने तोड़ी मर्यादा

उन्होंने कहा कि हम अपनी बात रख रहे थे, अगर मेरी बात में स्पष्टीकरण देना चाहते थे तो दे लेते लेकिन मेरा माइक बंद करने का अधिकार उन्हें किसने दे दिया. उन्होंने कहा कि मेयर को निष्पक्ष होना चाहिए लेकिन उन्होंने मर्यादा तोड़ी. 

Last Updated : Feb 10, 2021, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details